Home प्रेरणात्मक जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने – By...

जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने – By Sandeep Maheshwari

जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने Sandeep Maheshwari motivational speech in hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कहे गए मोटिवेशनल थॉट्स बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने तो चलिए इस motivational thoughts को शुरू करते है

जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें | तभी आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे | ये हमारे Motivational Quotes in Hindi का उद्देश्य ही ये है कि आपको नेगेटिव मानसिक स्थिति से निकल कर पॉजिटिव स्थिति में लायें।

List of Motivation Quotes in Hindi by Sandeep Maheshwari :

रोज सुबह इसे जरूर सुनेMorning Affirmations By Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी रोज सुबह खुद से कहिये
सोने से पहले इसे जरूर सुनेNight Affirmations By Sandeep Maheshwariरोज रात को सोने से पहले इसे जरूर सुने
शांति सुकून और हिम्मत देंगी ये बातें Best Motivational Quotes in Hindiसफलता के लिए प्रेरणादायक विचार
कुछ बड़ा करना है तो इसे जरूर सुनेMotivational Quotes by Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी के प्रेरणात्मक विचार
जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेनाPositive Quotes by Sandeep Maheshwariये अफर्मेशन आपकी जिंदगी बदल देंगे
चिंता कैसे दूर करेMotivational Speech in Hindiप्रेरणात्मक विचार चिंता कैसे दूर करे
हमेशा सोचने चिंता करने वाले ज़रूर देखेंBest Inspiration Quotes in Hindiप्रेरणादायक अनमोल विचार

Sandeep Maheshwari motivational speech in hindi – जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने

आज में जो आपको यहाँ पर लिखने वाला हूँ हो सकता है उसमे से कुछ बाते पढ़ने में आपको कड़वी भी लगे लेकिन एक एक बात सच है | 

  • जब भी आप दुखी होते हो तो उसकी सिर्फ एक वजह है जैसा आप चाहते हो वैसा नहीं होता यानि की यह ज़िन्दगी आपके हिसाब से नहीं चल रही तो अब में जो लिखने वाला हूँ उसको से ध्यान पढ़ना |  
  • क्या ज़िंदगी ने ठेका लिया है आपकी सारी ख्वाहिशे पूरी करने का,  
  • क्या ज़िन्दगी ने आपके साथ कोई एग्रीमेंट साइन किया था की वो सिर्फ और सिर्फ आपके हिसाब से ही चलेगी | 
  • अरे मेरे भाई चाहते आप की है ख्वाहिशे आपकी है तो अगर उसको पूरा करना है उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है |  
  • अरे ज़िन्दगी को कोई फर्क नहीं पड़ता की आप चाहे जियो या मारो,
  • लेकिन अगर आप जीना चाहते हो तो अपनी ज़िन्दगी तो दोष देना बंद करो और खुद को इस लायक बनाओ की जो भी आप चाहते हो वो खुद चल करके आपके पास में आय | 
  • अपने दिमाग को solutions पे फोकस करो Problems पर नहीं बैठे बैठे बस रोते मत रहो की मुझे यह नहीं मिला मुझे वो नहीं मिला मुझे यह चाहिए मुझे वो चाहिए | 
  • अरे भाई अगर रोना आ भी रहा है तो रो लो मन को हल्का कर लो लेकिन उसके बाद अपने अंदर पूरी एनर्जी से बोलो बस अब बहुत हुआ | 
  • अब मुझ आगे बढ़ना है अभी तो मैंने ठीक से ज़िन्दगी की शुरुआत भी नहीं करी है अभी तो आगे पता नहीं क्या क्या करना है |
  • आपके अंदर ताकत की कोई कमी नहीं है बस उस ताकत को पूरी तरह से समेट करके इकट्ठा करना है और एक जगह पर फोकस करना है | 
  • और याद रहे फोकस रास्ते पे करना है मंज़िल पर नहीं क्योकि अगर मंज़िल के खयालो में ही खोये रहे तो रास्ते से भटक जाओगे लेकिन अगर ध्यान रास्ते पर रहा तो आज नहीं तो कल मंजिल को जरूर पाओगे |  
  • रास्ते में एक नहीं हज़ारो मुश्किलें आएंगी लेकिन चाहे कुछ भी हो जाये किसी भी हालत में रुकना नहीं है बस चलते रहना है | 
  • अगर कभी थक जाओ तो कुछ देर आराम कर लेना लेकिन किसी भी हालत में रुकना नहीं है बस चलते रहना है कभी गुज़रा हुआ कल तो कभी आने अला पल आपको रोकने की पूरी कोशिश करेगा कभी रुलाएगा कभी डराएगा लेकिन आपको रुकना नहीं है बस चलते रहना है चलते रहना है! चलते रहना है!  चलते रहना है!  चलते रहना है!  चलते रहना है!  चलते रहना है!

POWERFUL MOTIVATIONAL SPEECH – By Sandeep Maheshwari | जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने

Sandeep Maheshwari motivational speech: YouTube Video

  • Speech : Sandeep Maheshwari
  • Lyrics : Sandeep Maheshwari
  • Type : Motivational Speech
  • Language: Hindi

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक सुविचार “जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुने” से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसे ही प्रेरणात्मक कोट्स के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version