Home प्रेरणात्मक अपने आप से प्यार करना सीखो – Story By Sandeep Maheshwari

अपने आप से प्यार करना सीखो – Story By Sandeep Maheshwari

अपने आप से प्यार करना सीखो - Apne Aap Se Pyaar Karna Seekho - By Sandeep Maheshwari

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story by Sandeep Maheshwari को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:अपने आप से प्यार करना सीखो

अपने आप से प्यार करना सीखो – By Sandeep Maheshwari | A Heart Touching Story in Hindi

एक बार की बात है एक छोटे से गांव में एक आदमी रहता था उसके घर के पास में एक पहाड़ था जहां पर रोज सुबह जाता | उस पहाड़ पर थोड़ी देर के लिए वो बैठता फिर वापस आ जाता| 

तो रोज की तरह वो सुबह-सुबह जा रहा था पीछे से उसका छोटा सा बेटा आया उसने आ करके उसका हाथ पकड़ लिया और कहा कि आज मैं भी आपके साथ चलूंगा | उसने पहले तो उसको थोड़ा सा समझाया और मना किया कहा कि जो रास्ता है वह बहुत ही छोटा है और चढाई बहुत ज्यादा है तो तुम मरे साथ नहीं चल पाओगे लेकिन फिर जब उस बेटे ने ज़िद करी तो पिता मान गया तो दोनों पहाड़ पर चढ़ने लगे पिता ने बेटे का हाथ कस के पकड़ा हुआ था |  

लेफ्ट साइड में पहाड़ थे राइट साइड में खाई थी और रास्ता बहुत ही छोटा था और वह पहाड़ की चोटी तक पहुंचने ही वाले थे तभी रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर आया क्योंकि पिता उस रास्ते पर रोज़ आता था तो उसको पता था |

कि वहां पर पत्थर है तो वो साइड से निकल गया लेकिन जो बेटा था उसका ध्यान कहीं और था तो उसका घुटना जा कर के उस बड़े से पत्थर पर टकरा गया तो फिर उस बच्चे के मुंह से एक चीक निकली आ…. 

और जैसे ही वो चीखा उसकी आवाज उन पहाड़ों में गूंजने लगी इससे पहले उस बच्चे ने कभी भी अपनी आवाज की गूंज नहीं सुनी थी तो उसे समझ नहीं आया कि यह क्या हो रहा है | वो अंदर से थोड़ा सा घबरा गया उसे लगा की शायद कही कोई है जो छुप करके उसे देख रहा है और उसका मजाक उड़ा रहा है फिर उस बच्चे ने बोला कौन हो तुम कौन हो तुम कौन हो तुम | 

जब उस बच्चे ने इस गूंज को सुना उसे गुस्सा आ गया उसे लगा की कौन है जो मेरा मजाक उड़ाए चला जा रहा है फिर उसने गुस्से से कहा में तुम्हे छोडूंगा नहीं ! छोडूंगा नहीं छोडूंगा नहीं! छोडूंगा नहीं |फिर जैसे ही उसने इस गूंज को सुना वो घबरा गया उसके पिता समझ रहे थे की क्या हो रहा है उसने अपने पिता का हाथ कस के पकड़ लिया और उनसे पूछा कि कौन है जो मुझे इतना तंग कर रहा है कौन है जो मुझे इतना डरा रहा है तो उसके पिता थोड़ा सा मुस्कुराए | 

उन्होंने खाई की तरफ देखा और जोर से बोला मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ यह सुन कर वो बच्चा हैरान हो गया उसे समझ नहीं आया की हो क्या रहा है कि वो ही इंसान जो उसका मजाक उड़ा रहा उसको तंग कर रहा है |वो उसके  पिता को बोल रहा है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ तो उसके पिता ने अपने बेटे को देखा और वो समाझ गए की उसके मन में क्या चल रहा है पर फिर दुबारा उन्होंने ने बोला तुम बहुत अच्छे हो! तुम बहुत अच्छे हो! तुम बहुत अच्छे हो! 

यह सुन करके उनका बेटा थोड़ा सा मुस्कुराया और पूछा अपने पिता से की यह क्या हो रहा है और फिर उसके पिता ने अपने बेटे को समझाया की यह जो आवाज़ जो तुम सुन रहे हो ना यह किसी और की नहीं है| यह तुम्हारी ही आवाज़ है जो की पहाड़ो में गूंज रही है और तुम्हे अपनी ही आवाज़ सुनाई दे रही है जैसा तुम बोलते हो ठीक वैसा ही तुम्हे सुनाई देता है |

अगर तुम गुस्से से कुछ कहोगे तो पलट करके जो आवाज़ आएगी उसमे भी गुस्सा होगा लेकिन अगर तुम कुछ अच्छा कहोगे तो वो आवाज़ भी अच्छी होगी बिल्कुल इसी तरह से हमारी ज़िन्दगी में भी होता है | 

जैसा तुम अपने मन में इस ज़िन्दगी के बारे में सोचते हो यह ज़िन्दगी तुम्हारे लिए बिल्कुल वैसी ही हो जाती है अगर तुम मन ही मन अपने आपको यह बोलते रहोगे की मेरी ज़िन्दगी तो बहुत ही बुरी है तो तुम्हारी ज़िन्दगी सच में बुरी हो जाएगी और अगर तुम अपनी जिंदगी से प्यार करोगे तो तुम्हारी जिंदगी भी तुमसे प्यार करेगी |

यह बात उस बच्चे के दिमाग में घर कर गई और फिर वह दोनों उस पहाड़ की चोटी पर गए लेकिन बच्चे के दिमाग में यही बात घूम रही थी और फिर वह बच्चा खिलखिला के हंसा और उसने अपने दोनों हाथ खोले और अपनी पूरी ताकत से बोला |

मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं ! तुमसे बहुत प्यार करता हूं ! तुमसे बहुत प्यार करता हूं ! तुमसे बहुत प्यार करता हूं | 

Apne Aap Se Pyaar Karna Seekho – By Sandeep Maheshwari | A Heart Touching Story in Hindi

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी अपने आप से प्यार करना सीखो से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version