Home प्रेरणात्मक सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ! Sandeep Maheshwari Hindi

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ! Sandeep Maheshwari Hindi

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ! Best Motivational videos compilation

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ! बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग !

जब में मुश्किलों से डरा तो मारा तो नहीं मगर जी भी न सका सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग अपने अंदर की आवाज़ को सुनो अंदर की आवाज़ क्योकि जो आप मान लेते है आज नहीं तो कल वो आप बन जाते है |

न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है पैसे की इंपोर्टेंस सिर्फ इतनी है जितनी गाड़ी में पेट्रोल की होती है न उससे ज्यादा न उससे कम यही सोच रहा है न तू की वो क्या सोचेंगे तेरे घर वाले क्या सोचेंगे तेरी वाइफ क्या सोचेगी दुनिया क्या सोचेगी बढ़िया है सोचता रह…. सोचता रह |

जब भी लोग आपको बोलने लग जाये की आप पागल हो गए हो तो आप समझ जाओगे की आप सही ट्रैक पर हो SUCCESS COMES FROM EXPERIENCE AND EXPERINCE COMES FROM BAD EXPERIENCES.

ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है न तो सच बोल दो मैं इस दुनिया से चला जाऊंगा मेरे जैसे लाखो लोग और आ जायगे कोई और होगा कोई और पागल होगा जो यहाँ पर आ करके कुछ ऐसा कर रहा होगा और यह दुनिया बदलेगी 

क्योकि यह भी होना आसान है हम सबने अपने अपने ILLUSION के अलग अलग चश्मे लगा रखे है इसलिए एक ही SITUATION हर इंसान को अलग अलग तरीके से दिखती है एक आदमी चाहे एक आदमी पूरी की पूरी दुनिया की Reality बदल सकता है

अपने ILLUSION से जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुल करके जी लिया वही occasion है बाकि सारी डेट है केलिन्डर के अदर, जो विनर है जो जीतेगा और एक बार नहीं हज़ार बार गिरेगा वो खड़ा हो करके बोलेगा मैं खेलेगा मैं खेलेगा ! अगर यह दिन मेरी ज़िन्दगी का आख़री दिन है उसमे कुछ ऐसा कर जाओ कुछ भी !  के जानने के बावजूद की मैं कल सुबह नहीं उठने वाला फिर भी आज रात को चैन से सो सकू!

यह जो में अभी कर रहा हूँ इस काम को करने के लिए में अपनी कोई भी चीज़ गवाने को तैयार हूँ अगर पूरी दुनिया मुझे यह कहती है की मेरी तो किस्मत ही ख़राब है मेरे हाथ की लकीरो में ही कमी है तो क्यों में अपनी हाथ की लकीरो को नहीं बदल सकता वो दिन दूर नहीं है जब आपके पास सब कुछ होगा लेकिन फिर भी अपना कुछ भी खोने का डर नहीं होगा | 

चाहे आपके रास्ते में एक मुश्किल आए या हज़ार आए कोई फर्क  नहीं पड़ता कोई चाहे एक आदमी आ करके आपको रोकने की कोशिश करे या एक लाख लोग आ करके आपके सामने खड़े हो जाये अरे आपको रोकने का तो दूर किसी में इतना दम भी नहीं होगा की वो आपको हिला सके। YOU WILL BE UNSTOPPABLE …. 

एक ऐसा रास्ता है जिस पर चल कर के गेरंटीट SUCCESS है!

अगर आपके अंदर लड़ने की SPIRIT है तो आप जीत गए अरे जो सोए  हुए हो डरे हुए हो बैठे हुए हो उठो खड़े हो आगे बढ़ो सारा खेल पलट जाएगा एक दिन के अंदर अंदर-एक दिन के अंदर अंदर| 

मान लिया हज़ार वजह है जिसकी वजह से आप नहीं कर पा रहे अरे एक वजह तो ढूंढ लो जिस वजह से आप कर सकते हो जब DISIRE CHOOSE करना ही है तो बड़े से बड़े बड़ा choose करो न बड़े से बड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अरे मिलेगा भाई इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी नहीं सोच सकते है खिलाडी तो बनो अपनी field के पक्के खिलाडी तो बनो 

हम उन चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास नहीं है और हम चाहते है तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उन चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में हैं तब उस मोमेंट में हमारी किस्मत अच्छी होती है जो कर्म आपको अंदर से स्ट्रांग करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको वीक करता है कमज़ोर करता है वो सब बुरे कर्म है 

अभी अगर आप लोग अपने खुद के कमिटमेंट पुरे नहीं कर पा रहे तो किसी ओर को दिए हुए कमिटमेंट आप कैसे पुरे करोगे  लाइफ में आगे बढ़ने लिए सबसे जरूरी क्या है कि आपको खुद की नज़रो में उठना है जो इंसान खुद की नज़रो में उठ गया वो दुनिया की नज़रो में तो अपने आप ही उठ जाएगा जो मैं करना चाहता हूँ चाहे उसको करने में कितना भी दर्द क्यों न हो उस दर्द को सहने के लिए मैं तैयार हूँ

अगर इस दुनिया में ऐसा कुछ भी काम है जो आप दिल से करना चाहते हो उस काम को दुनिया में ऐसा एक भी इंसान हैं जो उस काम को कर रहा है तो आप भी खेल खेल में उस काम को कर सकते हो |

जिसका DISIRE जितना बड़ा है उसकी SUCESS उतनी ही बड़ी है चाहो भी तो इस ज़िन्दगी के खेल में आउट नहीं हो सकते तब तक की जब तक आप मैदान को छोड़ कर के भाग नहीं जाते अंदर से सिर्फ एक चीज़ बोलते रहना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है

मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मुझे कुछ करना है मरते दम तक करना है करते रहना है अंदर से जिस दिन आ गया न मुझे कुछ करना है और वो करना भी आसान है अरे तो कौन रोकेगा आपको’भाई—- सोचो 

बड़ो आगे मेरा टाइम गया आपका टाइम शुरू

YouTube Best Motivational Video

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ! से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version