Home प्रेरणात्मक किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना by Sandeep...

किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना by Sandeep Maheshwari

किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना story by sandeep maheshwari

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना

किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना – story by sandeep maheshwari

एक बार एक बहोत बड़ा बिज़नेसमैन एक छोटे से गांव में जाता हे उसका प्लान होता हे गांव में फैक्टरी लगाने का |

वो एक ऐसी जगह तक पहुंच जाता है जहां पर उसके सामने नदी होती है और उसके सामने गांव होता है| अब उसके पास में दो ऑप्शन होते हैं |

  • एक कि वह सड़क के रास्ते से घूम कर के उस गांव तक पहुंचे जिसमें करीब करीब 8 घंटे लगेंगे क्योंकि डायरेक्ट कोई रास्ता नहीं है वहां तक पहुंचने का |
  • दूसरा की सिर्फ 20 मिनट में एक नाव में बैठ कर के उस नदी को पार करके, उसका गांव तक पहुंचे |

अपना टाइम बचाने के लिए उसने उस नाव में बैठने का डिसीजन लिया वो नाव बहुत ही छोटी सी थी जिसमे एक तरफ एक आदमी बैठा था जो की नाव चला रहा था और दूसरी तरफ यह बिज़नेस मैन बैठा हुआ था | तो नाव में बैठने के थोड़ी देर बाद उस बिज़नेसमैन ने उस नाव वाले से पूछा तुझे पता है की तेरी नाव में कौन बैठा है ! उसने बड़े भोलेपन से कहा, हाथ जोड़कर के की नहीं साहब मुझे नहीं पता कि आप कौन है|

तो वो बिजनेसमैन बोला अरे तू अख़बार नहीं पड़ता है क्या हर दूसरे दिन मेरी फोटो आती है अख़बार में तो वो नाव वाला बोला अरे साहब मुझे कहा पढ़ना लिखना आता है मैं जब बहुत छोटा सा था जब मेरे पिता जी गुज़र गए थे तो अपने परिवार का ध्यान रखने के लिए मैं बचपन से ही काम में लग गया और तभी मेरा स्कूल छूट गया |

यह सुन कर के उस बिज़नेसमैन ने उसका मजाक उड़ाते हुए उसको कहा तुझे पढ़ना लिखना तक नहीं आता है ऐसी ज़िन्दगी का क्या फ़ायदा| यह सुन करके उस नाव वाले को बुरा तो लगा लेकिन उसने कुछ नहीं कहा | थोड़ी देर बाद वो बिज़नेसमैन उस नाव वाले से बोला ! अभी कुछ ही दिन बाद यह सामने तू जो ज़मीन देख रहा है यहाँ पर मेरी एक बहुत बड़ी फैक्ट्री होगी |

जहा पर हमारे ब्रांड की मिनिरल वाटर की बोलते बनेगी उस नाव वाले को बात समझ नहीं आई उसने कहा क्या बनेगा साहब, वो बिज़नेस थोड़ा सा IRRITATE होकर बोला की हमारे यहाँ पर पानी की बोतले बनेगी | जो तेरे गांव में नहीं बिकेगी लेकिन शहरों में बहुत बिकती है अरे कभी तू शहर गया होगा तूने देखी होगी पानी की बोतले रखी होती है दुकानों पर |

फिर वो नाव वाला बोला अरे साहब मुझे कैसे पता होगा मैं तो कभी इस गांव से बाहर गया ही नहीं फिर वो बिज़नेसमैन उसके ऊपर हस्ते हुए बोला तू कभी इस गांव से बाहर तक नहीं गया तुझे पता ही नहीं की शहर क्या होता है ! अरे ऐसी ज़िन्दगी का क्या फ़ायदा |

उसकी यह बात सुन करके उस नाव वाले को सच में लगने लगा की मेरी ज़िन्दगी किसी काम की नहीं है अपनी सोच की वजह से उसका नाव से ध्यान हटा तो तभी नाव की टक्कर हो गई एक बड़े से पत्थर से |

जिसकी वजह से नाव में पानी भरने लगा और नाव डूबने लगी उस जगह पर पानी बहुत ही गहरा था और किनारा दूर था नाव वाले को समझ आ गया कि अब इस नाव को बचाने का कोई तरीका नहीं है |और वह अपनी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगाने ही वाला था तभी उसने उस बिज़नेसमैन से पूछा साहब आपको तैरना तो आता है ना तो बिज़नेसमैन घबरा करके बोला ऐसा क्यों पूछ रह हो मुझे तैरना नहीं आता |

उसकी यह बात सुन करके नाव वाले को हंसी आ गयी और वो बोला अरे साहब आपको तैरना तक नहीं आता ऐसी ज़िन्दगी का क्या फ़ायदा यह सुन करके उस बिज़नेसमैन को अपनी गलती का एहसास हुआ और वो हाथ जोड़ करके नाव वाले से बोला |तुम जो कहोगे में तुम्हे वो दूंगा बस मेरी जान बचा लो तो उस नाव वाले ने बोला अरे साहब आप घबराओ नहीं मुझे सिर्फ तैरना नहीं आता मुझे डूबते हुए लोगों को बचाना भी आता है|

आप मुझे कस के पकड़ लो में आपको कुछ नहीं होने दूंगा और फिर उस नाव वाले ने ना सिर्फ अपनी बल्कि उस बिज़नेसमैन की भी जान बचाई तो इस कहानी से हम बहुत बड़ी सिख ले सकते है की हमें ज़िन्दगी में कभी भी किसी का भी मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए या उसको अपने से कम नहीं समझना चाहिए क्योकि हमें नहीं पता की हमें कब कहा कैसे किसकी ज़रुरत पढ़ जाये

“Don’t make fun of anyone because one day you might be in the same situation.”

Before you make fun of someone, just watch this story by sandeep maheshwari

Sandeep Maheshwari Story YouTube Video

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी किसी का मजाक उड़ाने से पहले ये बात याद रखना से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version