नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कही गयी प्रेरणात्मक कहानी Never Give Up By Sandeep Maheshwari बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है
Story by: | Sandeep Maheshwari |
Type: | Motivation Video by Sandeep Maheshwari |
Language: | Hindi |
Author: | Sandeep Maheshwari |
Topic: | Never Give Up |
आप इमेजिन करो ए क्रिकेट का मैच हो रहा है आप यहां पर बैटिंग कर रहे हो यह लाइफ का गेम है क्रिकेट का गेम नहीं है क्रिकट से रिलेटेड है मैं आपको example दे रहा हूँ लेकिन यह ज़िन्दगी है |
Never Give Up By Sandeep Maheshwari
आप यहाँ पर बैटिंग कर रहे हो पीछे कोई विकेट्स नहीं है कोई विकेटकीपर नहीं है कोई और प्लेयर्स नहीं है सामने से लाइफ है ज़िन्दगी है जो एक के बाद एक बॉल फेकती चली जा रही है |
बॉल आ रही है एक बॉल आई आपने बैट घुमाया वो बॉल छूट गई पीछे निकल गई अब आप क्या करोगे यह गेम ऐसी है जहा पर मैंने कहा न कोई विकेट्स नहीं है कोई और प्लेयर्स नहीं है मतलब की आप चाहो भी तो इस ज़िन्दगी के खेल में आउट नहीं हो सकते |
तब तक जब तक के आप मैदान को छोड़ करके भाग नहीं जाते, दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती अगर आप पिच पर डेट रहो लाइफ का सिर्फ एक काम है वो एक के बाद एक बॉल फेकती चली जाएगी |
यह बॉल क्या है opportunity है कोई छोटी opportunity है कोई बड़ी opportunity है जिसको आप बड़ा समझ रहे है वो छोटी है और जिसको छोटा समझ लो कई बार वो बड़ी होती है |
तो फिर करना क्या है पिच पर डटे रहना है एक बॉल निकल गई कोई बात नहीं भाई शार्ट लग जाता तो बढ़िया था नहीं लगा और बढ़िया कोई दूसरी बॉल आ रही है देखो खेलो अपना ध्यान पिच के ऊपर रखो लाइफ की तरफ रखो दुबारा एक opportunity आ रही है
फिर आपने बैट घुमाया फिर मिस हो गयी दूसरी opportunity भी मिस दुनिया की नज़र में आप फ़ैल हो रहे हो लेकिन आप डटे हुये हो आपको खेल समझ आ गया है ज़िन्दगी का |
आपको समझ आ गया है की एक इवेंट में फ़ैल होने की वजह से लाइफ में फ़ैल नहीं होते है एक इवेंट का एन्ड लाइफ का एन्ड नहीं है भाई |
लाइफ के अंदर हज़ारो लाखो इवेंट्स आने वाले है और एक एक करके बॉल आ रही है तीसरी बॉल आई बैट घुमाया फिर मिस हो गई चौथी बॉल आई बैट घुमाया फिर मिस हो गई |
पांचवी बॉल आई फिर बैट घुमाया फिर मिस हो गई छठी बॉल आई आगे बड़े लिया छक्का |
एक ही बॉल में उन पांच बॉल की कसर पूरी सारा खेल पलट जाएगा एक दिन के अंदर ! एक दिन |
Apne Aap Se Pyaar Karna Seekho – By Sandeep Maheshwari | A Heart Touching Story in Hindi
Never Give Up By Sandeep Maheshwari: YouTube Video
smtv एक वीडियो प्लेटफॉर्म है जिसे संदीप माहेश्वरी और उसकी टीम ने बनाया है। इस प्लेटफॉर्म पर संदीप अपने सेमिनार और लाइव सेशन के वीडियो अपलोड करते है। smtv पर बहुत सारे वीडियो उपलोड हो चुके है। आपको यहाँ आने वाली वीडियो कब उपलोड होगी उसकी टाइमिंग सब इस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा।Know more
संदीप माहेश्वरी की उम्र 40 हैं। वह एक youtuber,Entrepreneur, इंडिया का बेस्ट युवा मोटिवेशनल स्पीकर है। संदीप माहेश्वरी Imagebazaar.in के फाउंडर और सीईओ है। उनकी धर्मपत्नी का नाम रूची माहेश्वरी है। इनके एक बेटा- ह्रदय माहेश्वरी और एक बेटी है। संदीप माहेश्वरी इंडियन यूथ के लिए प्रेरणा बन गए है। वह फ्री लाइव सेशन करते रहते है। वह अपने किसी भी सेमीनार के पैसे नहीं लेते है ।
Sandeep Maheshwari वो इन्सान हैं जो असफल लोगों को सफलता पाने की प्रेरणा देते हैं
निष्कर्ष
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद