Home Quotes जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेना – Motivational Quotes by Sandeep...

जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेना – Motivational Quotes by Sandeep Maheshwari

Powerful Motivational video by sandeep maheshwari

हम सभी को Motivational quotes या Motivational Status की जरुत होती हैं और हम सभी को हमेशा एक दूसरे को motivate-inspire करते रहना चाहिए। इसके लिए हम आपको कुछ अच्छे चुने हुए motivational status in hindi, inspirational quotes in hindi for students, motivational quotes by sandeep maheshwari दे रहे हैं जो कि अगर आप इन्हे पढ़ते हैं तो जरूर आप में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और इन सभी inspirational status about life in hindi अपने उन दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे जिनको इनकी जरूरत हैं।

List of Motivation Quotes in Hindi by Sandeep Maheshwari :

रोज सुबह इसे जरूर सुनेMorning Affirmations By Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी रोज सुबह खुद से कहिये
सोने से पहले इसे जरूर सुनेNight Affirmations By Sandeep Maheshwariरोज रात को सोने से पहले इसे जरूर सुने
शांति सुकून और हिम्मत देंगी ये बातें Best Motivational Quotes in Hindiसफलता के लिए प्रेरणादायक विचार
कुछ बड़ा करना है तो इसे जरूर सुनेMotivational Quotes by Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी के प्रेरणात्मक विचार
जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेनाPositive Quotes by Sandeep Maheshwariये अफर्मेशन आपकी जिंदगी बदल देंगे
चिंता कैसे दूर करेMotivational Speech in Hindiप्रेरणात्मक विचार चिंता कैसे दूर करे
हमेशा सोचने चिंता करने वाले ज़रूर देखेंBest Inspiration Quotes in Hindiप्रेरणादायक अनमोल विचार

संदीप माहेश्वरी के प्रेरणात्मक विचारMotivational quotes by sandeep Maheshwari

  • जब में मुस्किलो से डरा तो मरा तो नहीं मगर जी भी ना सका 
  • ना पूछ की मेरी मंजिल कहा हे अभी तो सफर का इरादा किया हे
  • ना हारूंगा हौसला चाहे कुछ भी हो जाये
  • ये मेने किसी और से नहीं खुद से वादा किया हे
  • संघर्ष की राह पर जो चलता हे वो ही दुनिया को बदलता हे
  • जिसने अँधेरे से जंग जीती हे सूरज बनकर वोही चमकता हे
  • रख हौसला की वो मंज़र भी आएगा।
  • प्यासे के पास चल कर खुद समंदर भी आयेंगा।
  • जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता हे अपने पंखो को खोल
  • ये जमाना सिर्फ उडान देखता हे
  • भरोसा अगर ईश्वर पर हे तो अपनी तकदीर में लिखा हे वो ही पाओगे
  • लेकिन भरोसा अगर खुद पर हे तो ईश्वर भी आपकी तकदीर वैसी ही लिखेगा
  • जैसा की आप चाहोगे
  • बुजी शमा भी जल सकती है
  • तुफानो से कस्ती निकल सकती हे
  • होके मायूस यु न अपने इरादे बदल
  • क्योकि तेरी किस्मत कभीभी बदल सकती हे
  • बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
  • पथ्थर पर जब तक चोट ना पड़े पथ्थर भी भगवान् नहीं होते
  • थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर एक दिन ऐसा भी आएगा
  • की जब मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आएगा
  • कुछ किये बिना ही जय जयकार नहीं होती
  • कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती
  • जीत की खातिर दिल में जूनून चाहिए
  • जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
  • ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर
  • बस इरादों में दम चाहिए 
  • कोशिश के बावजूद भी हो जाती है कभी हार
  • होकर निराश मत बेथ मेरे यार
  • बढ़ते रहना आगे चाहे जैसा भी हो मौसम
  • पा लेती हे चींटी भी मंजिल गिर गिर कर बार बार
  • इनकार किया जिन्होंने मुझे मेरा समय देखकर
  • वादा है मुझे ऐसा भी समय लाऊंगा एक दिन
  • की मिलना पड़ेगा उनको मुझसे मेरा समय लेकर
  • मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
  • लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
  • हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,
  • धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं
  • चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी हो 
  • आज नहीं तो कल हल जरूर निकलेगा
  • जमीं बंजर है भी तो क्या 
  • अगर हार न मानी जाये तो पानी जरूर निकलेगा 
  • कह दो मुश्किलों को थोड़ा सा ऑर्डर कठिन हो जाये
  • कह दो चुनौतियों को थोड़ी और बड़ी हो जाये 
  • अरे नापना चाहते हो हमारी हिम्मत 
  • कह दो आसमा को थोड़ा सा और ऊपर उठ जाये 
  • निगाहों में मंजिल थी
  • गिरे और गिरकर संभलते रहे
  • हवाओं ने बहुत कोशिश की
  • मगर चिराग आँधियों में जलते रहे

Powerful Motivational video by sandeep maheshwari – Best Motivational quotes

Motivational quotes by sandeep Maheshwari YouTube Video

  • Speech : Sandeep Maheshwari
  • Lyrics : Sandeep Maheshwari
  • Type : Morning Affirmation
  • Language: Hindi

निष्कर्ष :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Motivational Quotes by Sandeep Maheshwari” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ प्रेरणात्मक विचार के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version