भारत ने टेस्ट सीरीज जीत कर तोडा गाबा का घमंड | India Vs Australia

टीम इंडिया की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक वापसी

19 दिसंबर को भारत 36 पे All out  

29 दिसंबर को भारत MCG (MELBOURNE CRICKET GROUND) में जीता

11 जनवरी को भारत ने बल्लेबाजी कर हुए 131 ओवर खेलकर मैच को ड्रॉ किया था

19 जनवरी को भारत ने गाबा में 328 रनों का पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की

भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team)ने मंगलवार के दिन ब्रिसबेन के गाबा के इंटरनेशनल स्टेडियम में चलरहि टेस्ट मैच में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था|इस जीत के साथ ही टीम INDIA ने 4 मैचों की टेस्ट series 2-1 से जीत कर बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है|

भारत ने  2018-19 के  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया से जीतकर यह ट्रॉफी आपने नाम की थी और भारत का नाम रोसन किया था|

गाबा में 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया हार का सामना करना पड़ा 

ब्रिसबेन (BRISBANE) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 32 साल के बाद भारत ने हर का स्वाद चखाया|इससे पहले 2003 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिसबेन के इस मैदान में बराबरी पर रोका था ऑस्ट्रेलिया को नवंबर 1988 में इस मैदान पे पिछली बार हार मिली थी|

जब वेस्टइंडीज ने उसे 9 विकेटों से हरा कर जीत को आपने नाम किया था | उस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद गाबा के मैदान पर एक बार फिर से भारत की और से हार का सामना करना पड़ा ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान में अब तक 56 टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 33 मैच जीती हैं उसके अलावा 13 मैच ड्रॉ हुई है और केवल 9 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here