Apple कंपनी के को फाउंडर स्टीव जॉब्स Story Of Steve Jobs केबल एक अमेरिकन बिज़नेसमैन और इन्वेंटर ही नहीं थे बल्कि उन्हें बिश्व के एक मोटिवेशनल स्पीकर्स के रूप में भी एक उचा दर्जा दिया गया है। ‘आप हर दिन यह सोचकर जियो कि आज आखिरी दिन है’ यह वो लाइन है, जिसने एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की जिंदगी बदल दी थी।
जीवन में सफल होना चाहते हैं तो स्टीव जॉब्स के ये किस्से जरूर पढ़ें
Steve jobs को आज पूरी दुनिया जानता है,उनको Apple की सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना के लिए Steve jobs को प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में जाना जाता है|आज के समय में जिस कंपनी मे 4000 से अधिक कर्मचारी और 2 billion dollars की कंपनी है
पूरा नाम | स्टीव पॉल जॉब्स |
जन्म | 24 फरवरी 1955 |
जन्म स्थान | सेंट फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया |
पत्नी | लोरिन पॉवेल (1991-2011)किर्स्टन ब्रेन्नन |
बच्चे | लिसा ब्रेन्ननरीड जॉब्सएरिन जॉब्सईव जॉब्स |
जाने जाते है | पर्सनल कंप्यूटर मैक बनायाएप्पल के फाउंडरनेक्स्ट के फाउंडर |
मृत्यु | 5 अक्टूबर 2011 (कैलीफोर्निया) |
उसकी शुरूवात एक गैरेज मे दो व्यक्तियों द्वारा शुरू की गई थी|Steve jobs को उस कंपनी में से कुछ समय के बाद वहासे निकाल दिया गया था और उसके बाद उन्होंने वहां से अपने नए करियर की शुरूवात की है|
steve Jobs अपनी काबिलयत और क्षमताओं को महसूस करके, इसे सबसे बड़ी कंनीप की स्थापना करने में लगगए और वो कंपनी आज Apple के नाम से जानी जाती है|उनको अपने जीवन में कहीं सारी मुश्किलें और समस्याओं का सामने आयी लेकिन यह इंसान किसी भी हालत में अपना रास्ता नहीं बदला
Steve Jobs अपने सपनों को लेकर इतने स्पष्ट(clear) थे की वो हर परिस्थिति में अपने कदमों को सपने की और बढ़ाते रहे|
Steve Jobs की सफलता की कहानी
steve Jobs की कोशिशों और उनकी मेहनत की वजह से आज के समय मे Apple पूरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी और महंगी कंपनी है,steve jobs ने 6 महीने के बाद कॉलेज छोड़ कर सेल्फ स्टडी(self stud) करने में लग गए थे|इससे यह साबित हो जाता है कि कॉलेज की बड़ी बड़ी डिग्री या हमारे जीवन में कुछ काम की नहीं रहती है|
Steve jbos इतने गरीब थे वह सात दिनों में से एक बार भर पेट खाना खाने के लिए कृष्ण टेम्पल मे जाया करते थे और हर रोज खाली बोतलों को बेचकर खाना खाते थे Steve jbos कहते हैं कि अगर मे कॉलेज करता तो जीवन में कुछ नहीं कर पता यानी दुनिया का सबसे बेहतरीन कंप्यूटर नहीं बना सकते थे
Steve jbos कहते हैं कि आपको अपने कर्मों में विश्वास करना ही होगा जो आगे चलकर आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाते है और हर इंसान को अपने जीवन में अलग करने की कोशिश करना चाहिए. क्यों की आप अगर दूसरे के बताये हुए रास्ते पे चलेंगे तो इतिहास नहीं बना सकते हैं और नाही आप कुछ नया कर सकते हैं यह तभी संभव है सकता है जब आप दुनिया से अलग शौच कर आगेबठ ते है|
स्टीव जॉब्स की मृत्यु कब हुए ? -Death of Steve Jobs
5 अक्टूबर 2011 को पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण कैलिफोर्निया में ही स्टीव जॉब्स का निधन हुआ स्टीव जॉब्स का कहना है की जो लोग इस बात को पागलो की तरह सोचते है की वे दुनिया बदल सकते है, सच में वे दुनिया को बदलते है।
स्टीव जॉब्स के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार
- अगर आज मेरी जिंदगी का अंतिम दिन होता तो क्या मैं वह काम करता जो मुझे आज करना है!
- आपका समय सीमित है, इसलिए इसे दूसरों की जिंदगी के ऊपर जीकर बर्बाद मत कीजिए!
- महान काम करने का सिर्फ एक ही तरीका है वो यह है कि आप जो करते हैं उसे पसंद कीजिए!
- मैं लोगों को यह सलाह देता हूं- इंतजार मत करो! तुम जब जवान हो तो तुम वह सब कुछ करो जो तुम्हें पसंद है। तुम्हारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है यह बात तुम्हारे दिमाग में होनी चाहिए
- जब तुम कभी अविष्कार करते हो तो तुम गलतियां करते हो। यह सबसे सही समय है कि तुम उन गलतियों को जल्द से जल्द स्वीकार कर लो और अपने दूसरे आविष्कारों को आगे बढ़कर सुधारो!
- डीजाइन सिर्फ यह नहीं है कि चीज कैसी दिखती या मह्शूश होती है। डिजाइन यह है कि चीज काम कैसे करती है।
- नाकामयाबी को अंत न समझें अगर आपके हाथ असफलता लगी है तो इसे एक सबक समझककर इसपर अमल करें कभी भी इसे अंत न मानें।
- हायर एजुकेशन हमेशा सफलता की गारंटी नहीं है, यानी अगर किसी वजह से आप डिग्री नहीं भी ले पाए हैं, तो भी ऐसे में आपके अंदर की प्रतिभा आपको नए मुकाम पर पहुंचा सकती हैं। अपने दिल की आवाज सुनना बहुत जरूरी है।
- आपका अतीत क्या रहा है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि आप क्या बनने के लिए कोशिश कर रहे हैं, आपकी सफलता इसमें छुपी हुई है।
Name | Steve Jobs / स्टीव जॉब्स |
Born | 24th February 1955 San Francisco, California, U.S |
Died | 5th October 2011 California, U.S. |
Field | Technology, Business,Innovator |
FAQ for Steve Jobs
Steve Jobs was an American entrepreneur and inventor who co-founded Apple Inc.
Steve Jobs was born on February 24, 1955, and died on October 5, 2011.
Steve Jobs dropped out of college after one semester, but continued to attend creative classes. He later took a calligraphy class that influenced the design of Apple products
Steve Jobs co-founded Apple with Steve Wozniak in 1976, creating the first Apple computer in Jobs’ parents’ garage.
Steve Jobs was known for his perfectionism, charismatic presentations, and demanding nature, but was also credited with bringing a design and aesthetic sensibility to the technology industry.
निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “स्टीव जॉब्स की जीवनी” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है |