अगर आपको याद नहीं है कि आपने पैन-आधार कार्ड लिंक कराया था या नहीं, तो आपके पास तरीका है इसे चेक करने का. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से ये स्टेटस चेक कर सकते हैं.
आयकर अधिनियम की धारा 139एए प्रदान करती है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई, 2017 को एक स्थायी खाता संख्या (पैन) आवंटित किया गया है, और जो आधार संख्या प्राप्त करने के लिए पात्र है, दूसरे शब्दों में, ऐसे व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से अपने आधार और पैन को निर्धारित तिथि (31.03.2022 बिना शुल्क भुगतान और 31.03.2023 निर्धारित शुल्क भुगतान के साथ) लिंक करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सीबीडीटी परिपत्र संख्या 7/2022 दिनांक 30.03.2022 देखें।
आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.03.2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. जो पैन(PAN) आधार(Aadhaar) से नहीं लिंक किए गए हैं, वे पैन 01.07.2023 से निष्क्रिय हो जाएंगे
सरकार द्वारा आधार-पैन कार्ड को लिंक करने की डेट में परिवर्तन किया जा चुका है, पहले लास्ट डेट 31 मार्च 2023 रखी गयी थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकार 30 जून 2023 कर दिया गया है।
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आवश्यक शर्तें
घोषणा | सुप्रीम कोर्ट द्वारा |
पैन और आधार कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख | 30 जून 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | Income Tax Department |
लाभ | देश का विकास |
फीस | 1000 Rs |
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस – Pan Card Adhara Card link Step by Step Process in Hindi
Pan Aadhar Link step by step :
- सबसे पहले इनकम टैक्स का e-filing पोर्टल खोलें.
- Link Adhar वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे
- अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
कंटिन्यू टू पे थ्रू ई-पे टैक्स पर क्लिक करें।
- उसमें आपको Pan/Tan तथा Confirm Pan/Tan नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको “Continue” वाले बटन पर क्लिक करें।
फिर आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर छः अंकों का ओटीपी आयेगा, जिससे आप दर्ज कर ” Continue” पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से संबंधित पेज खुलेगा, फिर उसके बाद नीचे “Continue” बटन पर क्लिक करें। - इनकम टैक्स slide पर प्रोसीड पर क्लिक करें।
- वर्ष (2023-24) और अन्य रसीदों के रूप में भुगतान का प्रकार (500) चुनें और जारी रखें। जैसे इमेज में बताया गया हे
- अन्य ऑप्शन के सामने लागू राशि (1000 Rs) पहले से भरी जाएगी और continue पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट गेट वे से संबंधित जानकारी सामने आ जाएगी, फिर आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर अपना पेमेंट मोड चुनने के बाद “Pay Now” पर क्लिक करना होगा।
- आप इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करे और पेमेंट करे
आपको बैंक से भी भुगतान करने के ऑप्शन दिए गया हे अगर आपके पास कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं हे तो
फिर आपके सामने “Term of Condition” से संबंधित पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए छोटे से चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपके पेमेंट से संबंधित सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें आपको किसी एक का चयन करना होगा,फिर उसी के अनुसार आपको एक हजार रुपए का चालान करना होगा।
फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा उसमें आपको रिसिप्ट वाले बटन पर क्लिक करके रिसिप्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। - इसके बाद आपका पहला चरण पूर्ण हो जाएगा, इसके बाद आपका पेमेंट इनकम टैक्स द्वारा सात दिनों के अंदर तक अप्रूव किया जाएगा।
फिर आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा, उसके बाद क्विक लिंक वाले अनुभाग में जाकर “आधार लिंक करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद आपको पैन कार्ड तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें फिर “Validiate” पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने आपके आधार कार्ड से संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
- अपने पैन-आधार लिंकिंग का स्टेटस चेक करने के लिए “Get Linking Status” पर क्लिक करें
इसके बाद आपको पेमेंट वेरिफिकेशन के बाद स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका आधार पैन से लिंक हुआ है या नहीं.
Pan Aadhaar Link Nsdl SMS Number के द्वारा कैसे करें?
- जो टैक्सपेयर्स आधार नंबर को पैन के साथ जोड़ना चाहते हैं उन्हें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा।
- इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें।
आधार–पैन लिंक है या नहीं, कैसे करें जांच?
- आधार-पैन लिंक स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको
- इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपको होमपेज पर Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करना है।
- पैन-आधार नंबर डालने की बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक मेसेज ओपन होगा जिसमें लिंक होने पर Already Linked और अगर लिंक नहीं है तो Aadhaar Pan Not Linked दिखाई देगा।
FAQs For Pan Card Aadhar Card Link
पैन आधार लिंक करने का ऑनलाइन लिंक करने का शुल्क 1000 रुपए है।
ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड़ो में आधार से लिंक कर सकते हैं.
ई–रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना ज़रूरी है।
आधार कार्ड और पैन कार्ड में नाम से बिल्कुल अलग होने पर आपको आधार या पैन के डेटाबेस में अपना नाम बदलना होगा, तभी आप दोनों को लिंक कर सकेंगे।
आशा है आपको Pan Aadhar Link step by step से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी, Pan Card Aadhar Card Se Kaise Link Karen से जुड़ी और जानकारी हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।