― Advertisement ―

Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp नहीं लेगा आपका Data - कंपनी ने Privacy Policy पर दी...

WhatsApp नहीं लेगा आपका Data – कंपनी ने Privacy Policy पर दी सफाई

WhatsApp पर Privacy Policy को लेकर ज्यादातर लोगों में काफी confusion है. पिछले कई दिन से खबर आ रही है कि WhatsApp आपकी निजी जानकारियों को Facebook के साथ share करेगा. इस बात को लेकर लोगों के विरोध के बाद अब company ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कौन सी जानकारियों को नहीं लिया जाएगा. इसकी पूरी जानकारिया निचे उपलब्ध हे 

Massage और Calls रहेंगे प्राइवेट 

Company ने जारी बयान में कहा है –  व्हाट्सप्प यूजर्स के प्राइवेट मैसेज का डेटा कंपनी नहीं लेगी. whatsapp ने साफ किया है कि लोगों के प्राइवेट कॉल्स का डेटा भी नहीं लिया जाएगा

व्हाट्सप्प Users के लॉग्स को अपने पास नहीं रखेगी

व्हाट्सप्प कंपनी ने यूजर्स को बताया है – किसी भी यूजर के कॉल्स या मैसेज का Logs उनके पास नहीं रखती

WhatsApp Message में Bold, Italic or Strikethrough Text कैसे लिखें

यूजर्स का location प्राइवेट रहेगा

Privacy Policy में कहा जा रहा था कि – WhatsApp यूजर लोकेशन का डेटा लेकर Facebook से share  करेगी. किन्तु अब company  ने अपने बयान में कहा है कि WhatsApp यूजर्स के किसी भी लोकेशन का डेटा facebook  से साथ शेयर नहीं किया जाएगा.

Contact list को किसी के साथ share नहीं किया जाएगा

कंपनी ने साफ किया है – आपके mobile  में मौजूद Contact List को फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. ये डाटा हमेशा प्राइवेट ही रहेगा

WhatsApp Groups हमेशा प्राइवेट ही रहेंगे

कंपनी ने साफ किया है – WhatsApp में मौजूदा Groups के chats एवं निजी जानकारियां प्राइवेट ही रहेंगे. whatsapp कंपनी निजी ग्रुप्स की जानकारी किसी के साथ share  नहीं करेगी.

WhatsApp Business अकाउंट के लिए हैं नए नियम 

लोगों के विरोध के बाद व्हाट्सप्प कंपनी ने साफ किया हे –  नई Privacy Policy का सीधा संबध WhatsApp Business अकाउंट्स से है. WhatsApp Business अकाउंट्स को बेहतर बनाने और उनके प्रसार के लिए ही नई पॉलिसी में कुछ बदलाव किए गए हैं.