― Advertisement ―

Homeप्रेरणात्मकदिल दुखी हो तो इसे सुनो - Story by Sandeep Maheshwari

दिल दुखी हो तो इसे सुनो – Story by Sandeep Maheshwari

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी द्वारा कहे गए मोटिवेशनल थॉट्स दिल दुखी हो तो इसे सुनो बताऊंगा और मुझे पूरा भरोसा है की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational thoughts को शुरू करते है

Story by:Sandeep Maheshwari
Type:Motivation Video by Sandeep Maheshwari
Language:Hindi
Author:Sandeep Maheshwari
Topic:दिल दुखी हो तो इसे सुनो

Whenever you feel sad listen story by sandeep maheshwari – दिल दुखी हो तो इसे सुनो

एक बार एक लड़की ने एक इंटेंस एक्जाम क्रैक करने की बहुत कोशिश कि लेकिन उसके बाद भी उसे क्रैक नहीं कर पाई। जिसकी वजह से वह अंदर से पूरी तरह टूट गई। वह बहुत परेशान रहने लगी। दुखी रहने लगी। उसके पिता से उसकी बेटी की हालत देखी नहीं गई। फिर एक दिन उन्होंने अपनी एक बेटी बुलाया। उन्होंने कहा कि मेरे साथ रसोई घर में चलो।

मुझे कुछ तुम्हें दिखाना है। किचन में गैस चूल्हा के ऊपर 3 बर्तन रखे हुए थे। उन्होंने एक बर्तन में आलू, एक बर्तन में अंडे और एक बर्तन में कुछ कॉफी बींस गर्म पानी में डालें और उसे बनने के लिए छोड़ दिया। कुछ देर बाद उसके पिता ने पहले बर्तन से आलू निकाला। दूसरे बर्तन से अंडे को निकाला। तीसरे बर्तन से उन्होंने कॉफी निकालकर अलग बर्तन में छान लिया उन्होंने अपनी बेटी से कहा, तुम्हे क्या दिखाई दे रहा है।

उसकी बेटी ने बोला इसमें क्या है एक बर्तन में आलू है, एक बर्तन में अंडे है और एक बर्तन में कॉफी है। पिता ने कहा कि इन्हें छू कर देखो शायद तुम्हें कुछ समझ में आए। उसने आलू को छुआ, वह काफी सॉफ्ट हो चुके थे। उसके बाद उसने अंडे को तोड़ा। वह काफी कड़े हो गए थे। उसके बाद उसके पिता ने कॉफी का कप उठाकर बोला। इसे सुंध कर देखो उसमे से अच्छी सुगंध आ रही थी।

उसके पिता ने अपनी बेटी से कहा तुमने देखा तीनों को एक ही परिस्थिति में रखा लेकिन उन्होंने अलग-अलग रिस्पॉन्ड किया। पहला जो आलू था। वह पहले तो स्ट्रांग था। उसको जैसे गर्म पानी में डाला मुलायम हो गया यानी कमजोर पड़ गया। दूसरा जो अंडा था जो गर्म पानी में डालने से पहले कमजोर था। गर्म पानी में डालने के बाद स्ट्रांग हो गया। तीसरा जो कॉफी था जो अंदर से कोई बदलाव नहीं किया। उसने सिचुएशन को ही बदल दिया। वो खुद नहीं बदला बल्कि उसने पानी को ही बदल दिया।

बिल्कुल इसी तरह से हमारी जिंदगी में होता है हमारे ऊपर है कि हमें इन तीनों में से क्या बनना है। पहला आलू के जैसा यानी कि तुम्हारी जिंदगी में जब मुश्किल आए तो तुम टूट जाओ।दूसरा अंडे जैसे बन जाओ जब मुश्किल आए। तुम अंदर से और मजबूत हो जाओ। या तीसरा काफ़ी बन जाओ। जब तुम्हारी जिंदगी में कुछ मुश्किलें आए। ना तुम मुश्किलों का डटकर सामना करो बल्कि अपनी जिंदगी को ही बदल दो।

Story by Sandeep Maheshwari – Whenever you feel sad, just listen to this story!!

निष्कर्ष 

मुझे पूरी उम्मीद है कि इस प्रेरणात्मक कहानी दिल दुखी हो तो इसे सुनो से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि आपको और भी ऐसी Motivational Story मिलती रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!