महादेव का नौवा अवतार : हनुमान | Lord shiva rudra avatar hanuman

दोस्तों क्या आप “महादेव का नौवा अवतार : हनुमान” Lord shiva rudra avatar hanuman अवतार के बारेमे जानना चाहते हे ? क्या आप भगवन शिव के अवतार के बारेमे जानना चाहते हे? तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हो । आपसे अनुरोध है की कुछ समय दे कर पुरे लेख को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Lord Shiva Rudra Avatar Hanuman Details :

1Veerabhadra Avatar of Lord Shivaमहादेव का प्रथम वीरभद्र अवतार
2Piplaad Avatar of Lord Shivaमहादेव का द्वितीय पिप्पलाद अवतार
3Nandi Avatar of Lord Shivaमहादेव का तृतीय नंदी अवतार
4Bhairava Avatar of Lord Shivaमहादेव का चौथा भैरव अवतार
5Ashwatthama Avatar of Lord Shivaमहादेव का पाँचवाँ अश्वत्थामा अवतार
6Sharabha Avatar of Lord Shivaमहादेव का छठा शरभावतार
7Grihapati avatar of Lord Shivaमहादेव का सातवाँ गृहपति अवतार
8Durvasa avatar of Lord Shivaमहादेव का आठवाँ ऋषि दुर्वासा
9Hanuman Avatar of Lord Shivaमहादेव का नोवाँ हनुमान अवतार
10Rishabha Avatar of Lord Shivaमहादेव का दसवाँ हनुमान अवतार
11Yatinath Avatar of Lord Shivaमहादेव का ग्यारहवाँ यतिनाथ अवतार
12Krishna Darshan Avatar of Lord Shivaमहादेव का बारहवाँ कृष्णदर्शन अवतार
13Avadhut Avatar of Lord Shivaमहादेव का तेरहवाँ अवधूत अवतार
14Bhikshuvarya Avatar of Lord Shivaमहादेव का चौदहवाँ भिक्षुवर्य अवतार
15Sureshwar Avatar of Lord Shivaमहादेव का पंद्रहवाँ सुरेश्वर अवतार
16Keerat Avatar of Lord Shivaमहादेव का सोलहवाँ किरात अवतार
17Brahmachari avatar of Lord Shivaमहादेव का सत्रहवाँ ब्रह्मचारी अवतार
18Sunatnartak avatar of Lord Shivaमहादेव का अठारहवाँ सुनटनर्तक अवतार
19Yaksheshwar Avatar of Lord Shivaमहादेव का उन्नीसवाँ यक्ष अवतार

महादेव का रुद्र अवतार हनुमान – Lord shiva rudra avatar hanuman

महादेव के प्रमुख १९ आवतारो में से उनका नौवा अवतार राम भक्त हनुमानजी का माना जाता हे | महादेव के हनुमान अवतार लेने का मुख्य कारण भगवान् विष्णु के मनुष्य रूप में जन्म लेने वाले रामजी की सहायता करनेका था| क्युकी शिव रामजी के पूरे जीवनकाल को देख पा रहे थे| इन्हें पता था कि मनुष्य जीवन में रामजी को पृथ्वी का कल्याण करने के लिए मेरी आवश्यकता होगी| 

रामजी का जन्म पृथ्वी के लोगोको रावण के अत्याचार में मुक्ति दिलाने के लिए और धर्म का पाठ पढ़ाने के किये हुआ था | भगवान् विष्णु इस बार मनुष्य योनि में जन्म लेने वाले थे और मनुष्य योनि में लीये जन्म के कारण वे अपनी दिव्य शक्तिऔ का उपयोग नहीं कर शकते थे | क्युकी मनुष्य योनि की भी कुछ मर्यादाए होती हे | हनुमानजी के रूप में महादेव ने राम को रावण के विरूद्ध युद्ध में सहायता की थी |

हनुमान अवतार कथा :

सुमेरु पर्वत के स्वामी राजा केसरी और महारानी अंजनी पुत्र प्राप्त के लिए महादेव की उपासना कर रहे थे | महारानी अंजनी महादेव की परम भक्त थी | भगवान् शिव ने उनकी भक्ति से प्रसन्न हो कर उन्हें वरदान मांगने को कहा तब महारानी अंजनी ने ऐसे पुत्र का वरदान माँगा जो बल में रुद्र की भाटी बलि ,गति में वायु की भाटी गतिमान और बुद्धि में गणेश की भाटी तेजस्वी हो | यह सुन महादेव ने पवन देव के रूप में जो अपना रूद्र शक्ति का अंश जो कुंड में अर्पित किया था व्ही महारानी अंजनी के गर्भ में स्थापित किया |

रुद्र अवतार हनुमान 

अन्य एक कथा के अनुशार जब भगवान् विष्णु ने राम के रूप में जन्म किया तब भगवान शिव की भी इच्छा हुई कि पृथ्वी लोक में जाकर भगवान राम के दर्शन करे और उनकी लीला को देखे | परन्तु भगवान शिव अपने असली रूप में नहीं जा शकते थे | भगवान शिव की इच्छा थी की वे राम के लोक में ही रहे और उनके दर्शन एवं सेवा करे | इस वजह से भगावन शिव ने महारानी अंजनी के पुत्र के रूप में जन्म लिया |

श्री हनुमान चालीसाHanuman Chalisa Lyrics
कामना ह्रदय की सुना केKamna Hriday Ki Suna Ke Dekh Le Lyrics
आज मंगलवार है महावीर काAaj Mangalwar Hai Lyrics
दुनिया चले ना श्री रामDuniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics
हे दुःख भंजन मारुती नंदनHey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Lyrics
जय जय जय हनुमान गोसाईJai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics

हनुमान नामकरण – Lord shiva rudra avatar hanuman

चैत्र पक्ष पूर्णिमा को महारानी अंजनी को एक तेजस्वी पुत्र हुआ | जिनका नाम हनुमान रखा गया | हनुमानजी चूंकि वानर−उपदेवता श्रेणी के तहत आते हैं इसलिए वे मणिकुण्डल, लंगोट व यज्ञोपवीत धारण किए और हाथ में गदाधारी थे |हनुमानजी के जींवन का मुख्य उद्देश्य ही रामजी की सहायता करने का था | हनुमानजी चाहते तो लंका दहन के दरमियान ही रावण का वध कर सकते थे परन्तु हनुमानजी भगवान् शिवजी के अवतार थे और रावण शिवजी का परम भक्त था | रावण महादेव को प्रशन्न कर पृथ्वी का सबसे शक्तिसाली दानव बन गया था | रावण ने सिर्फ पृथ्वी लोक पर ही नही बल्कि तीनो लोक में अपनी शक्तिओ से हाहाकार मचाया हुआ था | यह कारण था की भगवान विष्णु को राम अवतार लेना पड़ा और शिवजी ने इस कार्य में हनुमान अवतार लेकर भगवान् विष्णु की सहायता की |

निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि भगवान् शिव के “महादेव का नौवा अवतार : हनुमान” Lord shiva rudra avatar hanuman का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके |

आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | भगवान् शिव से जुडी कथाओ के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद ! 🙏 हर हर महादेव 🙏

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles