Valentine Day quotes in hindi – वैलेंटाइन डे | Happy Valentine’s Day

दोस्तों क्या आप वैलेंटाइन डे कोट्स ढुंढ रहे हे ? क्या आप वैलेंटाइन डे शायरी ढूंढ रहे हे? या फिर स्टेटस ढूंढ रहे हे ? क्या आप जानना चाहते हे की वैलेंटाइन क्यों मानते हे ? ये जानना चाहते हो  तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको वैलेंटाइन डे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

प्यार और मोहब्बत के त्यौहार का सातवा दिन Valentine Day 14 फरवरी को मनाया जाता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है| इस आर्टिकल में मैं आपके साथ Valentine Day Quotes in Hindi Share कर रहा हूँ, जिसे आप अपने boyfriend, girlfriend, husband & wife के लिए use कर सकते है।

इस पूरे वैलेंटाइन वीक के दौरान अगर आप अपने प्‍यार का इजहार अपने बेस्ट लव पार्टनर से नहीं कर पाए हैं तो वैलेंटाइन डे से अच्‍छा मौका आपको फिर नहीं मिलेगा।जो कपल अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते हैं तो वे लोग निचे दिए गए रोमांटिक कोट्स, मैसेज और शायरी भेजकर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं और इस दिन को बेहद अपने पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं।

इस साल वैलेंटाइन कब हे14 February 2023
2023 किस दिन वैलेंटाइन डे मनाया जायेगा14 फरवरी
टॉपिकवैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी
लेख प्रकारकोट्स आर्टिकल,स्टेटस,शायरी
वैलेंटाइन डे क्या हैप्यार का इजहार करने का दिन
वैलेंटाइन डे कहां मनाया जाता हैपूरी दुनिया में
वैलेंटाइन डे मनाया जाता हे जायेगासंत वैलेंटाइन 

Valentines Quotes Hindi 2023 – Romantic Quotes | वैलेंटाइन डे स्टेटस

प्रेम ही हमारी सच्ची नियति है।
हम जीवन का अर्थ अकेले नहीं पाते हैं,
इसे हम एक दूसरे के साथ पाते हैं।
Happy Valentines Day Quotes Hindi

प्यार अंधा इसलिए होता हैं
क्योंकि वो आँखों से नहीं
दिल से किया जाता है।
Happy Valentines Day

सूरज की रोशनी के बिना कोई
फूल नहीं खिल सकता और इंसान
बिना प्यार के नहीं रह सकता।

एक सच्ची प्रेम कहानी
कभी ख़त्म नहीं होती। –
Happy Valentines Day

वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? 😥
अब उन्हें कैसे बताये ?😢
उन्हीं से मोहब्बत 💘 हुई है…😊🙂
Happy Valentine Day Dears

लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे!!!
Happy Valentine Day

लोग कहते फिरते हैं जिसे
हम प्यार करते हैं वो
एक चाँद का टुकड़ा है;
पर उन्हें क्या पता जिसे
मैं प्यार करता हूँ, चाँद
उसका एक टुकड़ा है

वैलेंटाइन डे पर दिल छू लेने वाले कोट्स एंड स्टेटस | Hindi Quotes For Valentines Day

प्यार और रोमांस के इस प्यार भरे दिन वैलेंटाइन डे को मनाने के पीछे कई कहानियां जुड़ी हुई हैं माना जाता है कि 12वीं सदी में रोम शासक वहां के सैनिकों को प्रेम-विवाह की इजाजत नहीं देता था उनका मानना था कि प्रेम-विवाह करने वाले सैनिकों का ध्यान उनकी पत्नी की तरफ ही लगा रहता है और वह काम पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उस राज्य में प्रेम विवाह करने पर रोक लगा दे थी वहीं पर संत वैलेंटाइन ने काफी विरोध किया था और कई प्रेमी जोड़ों का विवाह भी करवाया था।

14 फ़रवरी के दिन valentine को फाँसी लगने वाली थी अपनी मृत्यु से पहले valentine ने jailor से एक कलम और कगाज़ माँगा फिर उस कागज़ में उसने उसकी प्रेमिका के लिए अलविदा सन्देश लिखा इस पत्र के पन्ने के आखिर में उसने “तुम्हारा valentine” लिखा था ये वो लफ्ज़ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं

इस बलिदान की वजह से 14 फ़रवरी को उनके नाम से इस दिन का Valentine रखा गया था और इस दिन को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग valentine को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं

दिल❤️ ने जिसे चाहा है, आज है उनका इंतेजार…😌
जिसकी सदियों से तमन्ना थी, उनसे होगा आज प्यार 💕 का इकरार…
💕हेप्पी वेलेन्टाईन डे…💕

न मुझे Valentine Week ❤️ का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day 💝 का इंतज़ार है
जिस दिन तुम 👉 तुम्हारें पैरो 👣 से
कलश ⚱️ गिरा के मेरे 🏡 घर में कदम 👣 रखोगी.
❤️❤️Love you Jaan…😘 Happy Valentine Day…❤️❤️

ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की;
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की;
पास होते तो मंजर ही क्या होता;
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
हैप्पी वैलेंटाइन्स दिवस।

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentine’s Day

हमनें सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सर पे सवार हो जाए,
मैं कहता हूँ कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए।
हॅप्पी वेलेंटाइन डे।

यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ करना मिल नहीं सके आपसे
यकीन रखना अँखियों में इंतजार वही रहेगा
Happy Valentine’s Day

आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
Happy Valentine Day

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए;
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने, “वैलेंटाइन डे” मनाने के लिए।
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो!

Valentines Day Messages in Hindi – वैलेंटाइन डे कोट्स हिंदी

वैलेंटाइन मनाने को लेकर भारत समेत कई देशों में इसका विरोध भी किया गया था। लेकिन इन सबके बाबजूद भी इस दिन प्यार करने वाले प्रेमी जोडे़ एक-दूसरे के साथ इस दिन को मनाते हैं |

प्यार करना सिखा है,
नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे,
दूसरा कोई और नही
Happy Valentine’s Day 2023

किसी का ये सोचकर साथ मत
छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं
तुम्हें देने के लिए….
बस ये सोचकर साथ निभाना की
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा
खोने के लिए।

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना,
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना,
ये पल तो यूं ही आते-जाते रहेंगे,
बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना।
Happy Valentine Day

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है ,
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है ,
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद ,
फिर उसी मोड़ पर उसी का इंतज़ार क्यों है
Happy Valentine Day ♥ 

कभी हंसता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहों या ना चाहों पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार
Happy Valentines Day

कागज भी हमारे पास है,
कलम भी हमारे पास है,
लिखूं तो क्या लिखूं जनाब,
ये दिल तो आपके पास है।
Happy Valentine Day

आँखों की बेरुखी अच्छी नहीं होती ,
यारों से दूरी अच्छी नही होती,
कभी कभी मिला भी करिए हमसे,
हर वक़्त SMS से बात पूरी नहीं होती।
Happy Valentine Day

एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो कि हमारा इंतजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको
हैप्पी वेलेंटाइन डे।

दिल धड़कता हैं तेरे लियें…
साँसे चल रही हैं तेरे लियें…
क्या तुम मेरे साथ…
ज़िंदगी गुज़ार सकती हो मेरे लियें…
❤️Happy Valentine Day❤️

Happy Valentines Day Quotes in Hindi 2023

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते;
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते;
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा;
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते!
वैलेंटाइन्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day Shayari in Hindi

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है।
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।।
Happy Valentine’s Day

दिल में तुम्हारी अपनी कमी छोड़ जायेंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे,
याद रखना भूल न पाओगे हमे,
प्यार की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे
Happy Valentine’s Day

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
Happy Valentine Day

Valentine’s Day Dates | Valentine Week List Dates celebrate | Valentine Week and Month February

क्यों मनाया जाता है और वेलेंटाइन डे का इतिहास क्या है ? Valentine’s day kaise manaye? Valentine Week List | 7 to 14 February | Valentine’s day kyo manaya jata hai

Valentine Day Quotes in Hindi
Happy Valentine Day

Valentine Week List 2023

Valentine’s Day पर आधारित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

वेलेंटाइन डे 2023 में कब मनाया जाएगा?

2023 में वेलेंटाइन डे 14 फरवरी मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।

वेलेंटाइन डे किस की याद में मनाया जाता?

संत वेलेंटाइन की याद में 14 फरवरी के दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है।

वेलेंटाइन डे क्या है?

Valentine day एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है जिसका नाम संत वेलेंटाइन था. इस प्यार के दिन की कहानी की शुरुआत प्यार से भरा हुआ नहीं है ये कहानी एक दुष्ट राजा और कृपालु संत वेलेंटाइन के बिच हुए मुठभेड़ के बारे में है

वैलेंटाइन डे के 7 दिन क्या क्या होता है?

वैलेंटाइन डे वीक लिस्ट – Valentine Day Week List
7 फरवरी- रोज डे (Rose Day)
8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day)
9 फरवरी – चॉकलेट डे (Chocolate Day)
10 फरवरी – टेडी डे (Teddy Day)
11 फरवरी – प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 फरवरी – हग डे (Hug Day)
13 फरवरी – किस डे (Kiss Day)
14 फरवरी – वेलेंटाइन डे (Valentine Day)

14 फरवरी को कौन सा डे है ?

वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है ?

वैलेंटाइन-डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वीं शताब्दी के अंत तक पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन डे घोषित किया था तभी से यह दिन मनाया जाता हे

7th Feb to 14th February Valentine Week मे हमको क्या क्या करना चाहिए आज हम आपको यह बताने जा रहे है.Valentine Week List 2023 and वैलेंटाइन डे कब है ?

FAQ For Valentine Day Quotes Detail

When is Valentine’s Day 2023?

Valentine’s Day is celebrated every year on 14th February

What is Valentine’s Day?

Valentine’s Day is the day when couples and lovers express their love or feelings to each other

What is the main purpose of Valentine?

Valentine’s Day celebrate for romantic love, friendship and admiration

Who founded Valentine’s Day?

End of the 5th century Pope Gelasius I forbid the celebration of Lupercalia and is sometimes attributed with replacing it with St. Valentine’s Day

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Valentine Day quotes in hindi” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और  दोस्तों के साथ share जरुर करें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | इस post को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles