Home टेक्नोलॉजी ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है | What is ChatGPT...

ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है | What is ChatGPT – OpnAI login

what is chatgpt

ChatGPT: इन दिनों इंटरनेट पर ChatGPT तकनीक ने हलचल मचा रखी है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या होता है ChatGpt और भविष्य में इस नई तकनीक से क्या बदलाव आएगा, तो आईए जानते हैं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विषय से जुड़े चैटजीपीटी के बारे में। Chatbot दो शब्दों को मिला कर बना है, Chat और Bot. इसमें Chat का मतलब है, किसी से बातचीत करना और Bot का मतलब है, रोबॉट. यानी ये एक ऐसा Software या Robotic ऐप्लीकेशन है, जिससे आप बात कर सकते हैं और ये Artificial Intelligence की Technology पर आधारित है.
किस तरह से करता है काम ?

चैट जीपीटी क्या है (What is ChatGPT)

ChatGPT  फुल फॉर्म Conversational Generative Pre-training Transforme हे  इसका निर्माण ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है जो कि एक प्रकार का चैट बोट है। यह एक बड़ा भाषा मॉडल है, जो किसी भी संवाद को स्वचालित रूप से समझने की क्षमता रखता है। यह एक प्री-ट्रेनिंग मॉडल है, जिससे कि यह किसी भी स्पष्ट भाषा को समझने की क्षमता रखता है। 

आप ChatGPT पर जो भी सवाल लिखकर पूछते हैं उस सवाल का जवाब चैट जीपीटी के द्वारा आपको विस्तार से प्रदान किया जाता है। ChatGPT को  साल 2022 में 30 नवंबर के दिन लांच किया गया है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) रिसर्च कंपनी OpenAI ने AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT को लॉन्च किया है।

Chat GPT Highlight 2023

NameChatGPT  (Generative Pre-trained Transformer)
WebSitechat.openai.com
Release Date30 November 2022
TypeArtificial intelligence chatbot  
Licenseproprietey
DevelopersOpenAI
Present CEOSam Altman  

चैट जीपीटी का इतिहास (History of ChatGPT)

ChatGPT (Conversational Generative Pre-training Transformer) एक बड़ी साइज की कन्वर्सेशन  लैंग्वेज मॉडल है, जिसको OpenAI द्वारा तैयार किया गया है। यह पहले GPT (Generative Pre-training Transformer) के रूप में पेश किया गया था। 

Sam Altman, कंप्यूटर साइंस के अनुभवी नेता, 2015 में OpenAI को स्थापित किया था फिर GPT को 2018 में पहली बार पेश किया गया था, जो कि कन्वर्सेशन प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम था । Sam Altman नाम के व्यक्ति के द्वारा एलन मस्क के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट स्टार्ट किया गया था किन्तु 1 से 2 साल के पश्चात ही एलेन मस्क के द्वारा इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया था। तब ये एक नॉनप्रॉफिट कंपनी थी इसके पश्चात बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा इस में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट किया गया 

साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे पुरे वर्ल्ड में लांच किया गया।ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार चैट जीपीटी ने एक हफ्ते से भी कम समय में 10 लाख यानि एक मिलियन यूजर्स तक अपनी पहुंच बना ली. और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Read More : Success Story Of Steve Jobs- स्टीव जॉब्स की कहानी: ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है | What is ChatGPT – OpnAI login

चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How ChatGPT works?)

ChatGPT का काम कन्वर्सेशन संवाद के संबोधन को समझने के लिए एक प्रे-ट्रेनेड लैंग्वेज मॉडल का उपयोग करता है, जो कि पिछले कन्वर्सेशन संवाद को समझता है और उसके आधार पर नए संवाद को उत्पन्न करता है।

कुछ शब्द और वाक्यों को दिया जाता है, जो कि पिछले कवर्सेशनल संवाद के संदर्भ में होते हैं, तब ChatGPT को नया संवाद उत्पन्न करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Chat GPT पर  यूजर को यह भी बताने का ऑप्शन मिलता है कि आप इसके द्वारा बताए गए जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं है। यूजर द्वारा जो भी जवाब दिया जाता है उसके हिसाब से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है।

चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to use ChatGPT, How to LoginChatGPT , Sing Up)

ChatGPT से साइन-अप करने के लिए निम्न स्टेप को पूरा करें:

  1. OpenAI की वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, आपको OpenAI की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप ChatGPT के साथ काम कर सकते हैं।
  2. यहां सबसे ऊपर आपको ChatGPT ट्राई बटन दिखाई देगा। इस पर टैप करें।
  3. वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन और साइन-अप दो ऑप्शन दिखाई देंगे, पहली बार बार इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने की लिए सबसे पहले साइन-अप पर क्लिक करे  यदि आपके पास पहले से ही एक OpenAI खाता है, तो डायरेक्ट आप लोग-इन कर सकते हैं।
  4. यहां पर आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट अथवा जीमेल आईडी का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं। जीमेल आईडी से इस पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए कंटिन्यू विथ गूगल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर सिलेक्ट करे 
  5. उसके बाद आपको जो पहला वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें अपना नाम इंटर करना है फिर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
  6. चैट जीपीटी के द्वारा आपके द्वारा इंटर किए गए फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) सेंड किया जाएगा। उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल कर वेरीफाई पर क्लिक कर दें।
  7.  इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप चैट बोट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
  8.  साइन-अप करने के बाद, आप OpenAI की समर्थन टीम से संपर्क कर सकते हैं, जो आपको ChatGPT के साथ काम करने में सहायता करेगी।

चैट जीपीटी की विशेषताएं (Key Features of ChatGPT)

ChatGPT के कुछ विशेष सुविधाएं हैं:

  • स्वचालित संवाद उत्पादन: ChatGPT को स्वचालित रूप से नाटकीय संवाद उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, जो कि चैटबॉट्स, वार्तालाप संबोधन सॉफ्टवेयर, अथवा स्वचालित संवाद उत्पादन में उपयोग किया जा सकता है।
  • कंटेंट बनाने के लिए : कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी सहायता से आप बायोग्राफी, लिरिक्स, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं
  • रियल टाइम इन्फॉर्मेशन : यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में उसकी क्षमता अनुसार प्राप्त होता है।
  • फ्री प्लेटफार्म : इस सुविधा का उपयोग करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाएंगे, क्योंकि इस सुविधा को अभी बिल्कुल मुफ्त में लोगों के लिए लांच किया गया है। बाद में चार्ज भी कर सकता हे 
  • ChatGPT से आप प्रश्नोत्तर कर सकते हैं। साथ ही पाठ का वर्गीकरण यानि पाठ का भाव विश्लेषण करवा सकते हैं। ChatGPT पाठ बना सकता है और किसी पाठ का सारांश भी लिख सकता है। वहीं, यह किसी नामित ईकाई की पहचान भी कर सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपने इसे कोई लाइन लिखकर दी, तो ChatGPT बता सकता है कि फलां लाइनों को किस लेखक द्वारा लिखा गया था या फिर किस लेख या पुस्तक को कौन से लेखक ने लिखा है। यह उन्नत किस्म की तकनीक पर काम करेगा।

चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of ChatGPT)

  1. अभी यूजर के लिए इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिए जा रहे हैं, यानी कि यूजर फ्री में इसका इस्तेमाल कर सकता है
  2. बेहतर उत्तर देने की क्षमता हर क्योकि ChatGPT संवाद को पहले से ही समझता है, इसलिए यह स्वचालित रूप से बेहतर उत्तर दे सकता है
  3. ChatGPT सम्बंधित क्षेत्रों में लगातार सुधार करता हे  जिससे कि सम्बंधित क्षेत्रों में आने वाले समय में काफी सारा सुधार हो सकता है।
  4. जब आप गूगल या अन्य प्लेटफार्म पर कुछ भी सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट के बाद बहोत साड़ी वेबसाइट दिखाई देती है परंतु चैट जीपीटी पर ऐसा नहीं होता है। आपको यहां पर डायरेक्ट संबंधित रिजल्ट प्रस्तुत करता हे 

चैट जीपीटी के नुकसान (Cons of ChatGPT)

ChatGPT के कुछ नुकसान हैं जो कि संवाद को समझने की क्षमता को कम कर सकते हैं:

  1. कई सारे सवाल ऐसे हे की जिसका जवाब आपको यहां पर प्राप्त नहीं हो पाता है।
  2. रिसर्च पीरियड में  इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे बादमे इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पैसे देने की आवश्यकता भी हो सकती हे 
  3. नकली संवाद की समस्या: ChatGPT स्वचालित रूप से संवाद को नकल करता है, इसलिए कई बार नकली संवाद की समस्या हो सकती है।
  4. लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में बताया कि इसके द्वारा कुछ सवालों को ठीक तरह से उत्तर न देना, बीजगणित के सवालों को ठीक तरह से न बताना और इसका अति आश्वस्त होना भी इसकी समस्याओं का कारण है।

ChatGPT Tutorial in HINDI | What is Chat GPT & How To Download ChatGPT in Mobile Phone | Live DEMO

FAQ For ChatGpt

सवाल ChatGPT (चैट जीपीटी) का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर : Chat Generative Pre-Trained Transformer

सवाल : ChatGPT (चैट जीपीटी) की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर : chat.openai.com

सवाल: ChatGPT (चैट जीपीटी) कब लॉन्च हुआ?
उत्तर: 30 नवम्बर 2022

सवाल: ChatGPT (चैट जीपीटी) कौन सी भाषा में लांच हुआ?
उत्तर: अंग्रेजी (English )

सवाल: चैटजीपीटी का उपयोग करने में कितना खर्च आता है?
उत्तर: अभी फ़िलहाल फ्री हे कोई चार्ज नहीं हे

निष्कर्ष:

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “ChatGPT क्या है और काम कैसे करता है” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी कथाओ के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद !

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version