― Advertisement ―

Homeधर्म संसाररावण बाली युद्ध | Ravan Vs Bali Yudh - Brahma Vishnu Mahesh

रावण बाली युद्ध | Ravan Vs Bali Yudh – Brahma Vishnu Mahesh

क्या आप रावण बाली युद्ध के बारेमे जानना चाहते हो ? तो आप बहुत ही अच्छी ब्लॉग पर आये है इस ब्लॉग पर रावण और बाली का महाप्रलयंकारी युद्ध से जुडी हुई जानकारी आपको मिल जाएगी।

रावण और बाली का युद्ध | Ravan Vs Bali Yudh – रावण और बाली का महाप्रलयंकारी युद्ध

दोस्तों इस कहानी में हम महाबली बाली और रावण के बीच हुए युद्ध के बारेमे बातएंगे रावण ने जब भूमंडल के अधिकांश राज्यों पर विजय प्राप्त कर ली, तब वह युद्ध के लिए किष्किंधा जा पहुंचा। किष्किंधा पोहचकर रावण बाली को ललकारने लगा

महाबली रावण का अहंकार

रावण ललकार सुनकर बाली के सेनापति ने उनके पास जाकर परिचय पूछा : अहंकार में भष्मीभूत रावणने कहा में त्रिलोक विजेता दसानन रावण हु रावण और बाली से युद्ध करना चाहता हु|बाली के सेनापति रावण की बात सुनकर रावण पर आक्रमण कर दिया लेकिन अंत में रावण ने बाली के सेनापति को परास्त करके बाली का पता जान ही लिया

जहाँ वह संध्या वंदना कर रहे थे फिर रावण ने बाली को धुंध लिया और उनके पास जाकर उन्हें युद्ध के लिए बार-बार ललकारने लगा

बार बार ललकारने से बाली की पूजा में विघ्न उत्पन्न हो रहा था। तब बाली ने कहा युद्ध करने की तुम्हारी कामना अवश्य पूर्ण होगी किन्तु पेहले मेरी संध्या वंदना तो पूरी हो जाने दो इस पर रावण ने कहा तुम मुझसे भयभीत होकर पूजा अर्चना का बहाना बना रहे हो और कहा बाली युद्धं देहि

बाली ने रावण को बंदी बनाया

बार बार युद्ध की ललकार से बाली क्रोधित हो उठे और रावण को अपनी पूछ में बांध लिया फिर रावण से कहा अब इसी प्रकार बंदी तब तक मेरे साथ घूमता रेह जब तक में संध्या परिक्रमा पूर्ण नहीं कर लेता प्रतिदिन पूजन के बाद बाली चारों महासमंदरों की परिक्रमा करके सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करता था।

ब्रह्मशिरा अस्त्र – सुदर्शनचक्र

बाली ने रावण को बगल में दबाकर हर दिन की तरह चारो समुद्रों की परिक्रमा पूरी कर ली | रावण के बगल में दबे रहने पर दसानन रावण का दम घुटने लगा दम घुटने पर रहने बाली से क्षमायाचना की और अपनी पराजय स्वीकार कर ली । तब जाकर बाली ने रावण को मुक्त किया।

फिर अंत में रावण ने महाबली बाली से कहाँ मेने आप जैसा वीर आजतक नहीं देखा आप तो बलवानो के भी बलवान हे 

दोस्तों इसी प्रकार दसानन रावण का अहंकार भी नष्ट हो गया

निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “रावण बाली युद्ध” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है |