Home Quotes Propose Day Status in Hindi | प्रेपोज डे शायरी

Propose Day Status in Hindi | प्रेपोज डे शायरी

Propose Day Quotes in hindi 8th Feb 2023 वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन ‘Propose Day‘ है, जो प्यार इज़हार करने का दिन होता है। इस दिन आप अपने पार्टनर के साथ अपनी फिलिंग्स को जताएं।

अक्सर लोग यही इंतज़ार करते है की कोई उन्हें प्रपोज़ डे के दिन प्रपोज़ कहे इसीलिए अगर आप किसी को पसंद करते है तो आप उस दिन उनसे अपने दिल की बात कह सकते है | इसीलिए हम आपको propose डे के लिए कुछ बेहतरीन व्हाट्सएप्प स्टेटस के बारे में बताते है जो की आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है |

When is Propose Day 2023: अगर आप नहीं जानते कि propose day kab hai तो हम आपको jaankaari देते है कि 7 days of valentine week में 8th February को मनाया जाता है

Happy Propose Day

इस दिन लवर्स एक दुसरे को अपने दिल में छुपे बेहिसाब प्यार का इजहार करते हैं इस दिन का इंतज़ार सभी प्रेमी प्रेमिका को बड़ी ही बेशब्री से होता हैं फरवरी महीने में इस दिन को मनाया जाता हे

Propose Day Status Shayari Quotes Wishes Message SMS in Hindi

ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ,?
“जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…”
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!?🙂
मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ, 😘
“💗I Love You💗”
Happy Propose Day

फिज़ा में महकती शाम हो 👉 तुम,
प्यार 💖 में झलकता ज़ाम हो 👉 तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें 👉 तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो 👉 तुम…😘😘

हम अपने 💞 प्यार 💞 का इजहार इसलिए नहीं करते है,
क्योंकि हम उनके “हाँ” या “ना” से डरते है…😟
अगर उन्होंने “हा” करदी तो “खुशी से मर जायेंगे”😌
और अगर “ना” करदी तो “रो रो कर मर जायेंगे”😞

दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम..
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Happy Propose Day

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
तो चुपके से दिदार कर बैठा,😊
हमने तो खामोश 😷रहने की ठानी थी,🤭
पर बेव़फा ये जुब़ान 👅 इजहार कर बैठा…😍😘😘
💘 I Love 💘 you so 💘 much…💘

Propose Day Status Shayari Quotes Wishes Message SMS in Hindi

Valentine Day Whatsapp Status in hindi

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी.

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से नहीं कहे पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्युं नहीं समझते हमारी खामोशी को…???
क्या 💘 प्यार 💘 का इजहार करना जरूरी है… ???
Happy Propose Day my Friend.

तुझसे प्यार पाने की उम्मीद में ही,
चलती मेरी हर एक सांस है
और तेरे प्यार के बिना ये आशिक
बस एक जिंदा लाश है…
तुझे मेरे से ज्यादा कोई खुश नहीं रख सकता
ये बात, आईने की तरह साफ है

आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में,
रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
Happy Propose Day

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
कि तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
Happy Propose Day

कुछ कहने को दिल करता है,
जिसे कहते हुए डर लगता है,
आज Propose Day है कह ही डालते हैं,
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
Happy Propose Day

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
Happy Propose Day

हम अपने प्यार का इजहार इसलिए नहीं करते हैं,
क्योंकि हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी है हाँ तो हम खुशी से मर जाएंगे,
और अगर उन्होंने कर दी ना तो रो रो के मर जाएंगे।
Happy Propose Day

दिल दे दो किसी एक को, वो भी किसी नेक को,
यह कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बांट दो हर एक को,
दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को,
जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती, प्रपोज करेंगे हर एक को।
Happy Propose Day

हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं,
क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे..!!

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है..!

गुज़र रही है हर रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा.
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा?
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा..!!

Propose Day Shayari – प्रेपोज डे शायरी

  • कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल, की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते
  • आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठो से कुछ कह नहीं सकते.
  • दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं, जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं
  • है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो, ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है.
  • हमने हमारे इश्क़ का Propose यूँ किया फूलों से तेरा नाम, पत्थरों पे लिख दिया
  • जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना कितना प्यार है उससे ये जता भी देना

Valentine’s Day Calendar

FAQ For Propose Day

What is propose day?

Propose Day is second day of Valentine’s week where people confess their love for each other

When is Propose Day?

‘Propose Day’ is the second day of Valentine’s Week It is generally celebrated on 8th February every year.

What should I say in Propose Day?

You are the most beautiful person I have ever met in this life and I just wish Happy Propose Day

What should I give a gift on Propose Day?

The things you can give a gift on Propose Day are chocolates, roses, a teddy bear, a beautiful card or beautiful book or whatever your partner like more

Propose Day Status 2022” और “Best Propose Day Status Shayari Wishes Quotes Message SMS in Hindi 2022” कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! अगर आपको “Propose Day Status” पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! धन्यवाद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version