Home Quotes Promise Day Quotes in Hindi – हैप्पी प्रॉमिस डे 2023 | kaise...

Promise Day Quotes in Hindi – हैप्पी प्रॉमिस डे 2023 | kaise manaye day

दोस्तों क्या आप Promise Day Quotes ढुंढ रहे हे ? क्या आप प्रॉमिस डे शायरी ढूंढ रहे हे? या फिर स्टेटस ढूंढ रहे हे ? तो इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको प्रॉमिस डे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

हेल्लो लवर्स Promise Day के शुभ मोके पर मेरी और से आप सभी को हैप्पी प्रॉमिस डे। इस बार यह डे 11 फरवरी 2023 शनिवार को है, जिसे प्यार करने वाले युवा पीढ़ी के लोग बहुत धूमधाम से मनाते है।

वैसे आप वादा तो किसी भी दिन कर सकते हो, पर इस दिन किया हुआ वादा बहुत ही खास होता है और इस दिन के कारण उस वादा का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

Happy Promise day
Promise Day

प्रॉमिस डे कैसे मनाएं – Promise Day kaise manaye in Hindi

  • प्रॉमिस डे के दिन अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथों में लेकर उससे वादा करें।
  • घुटने पर बैठकर उसके हाथों में फूल या अन्य कोई गिफ्ट देकर प्रॉमिस करें।
  • पार्टनर के माथे को चूमें – अपना वादा निभाने का प्रण करें।
  • अपने पार्टनर के कंधे पर अपना सिर रखें और वादा करें।
  • पहले उसे गले लगाएं और फिर धीरे से उसके कानों में अपनी बात कहकर वादा करें।
  • अपना एक हाथ अपने पार्टनर के कमर पर रखें
  • दूसरा हाथ अपने हाथ में लेकर प्रॉमिस डे पर प्रॉमिस करें।
  • पार्टनर को बाहों में भरकर उसे चूमते हुए प्रॉमिस डे पर अपना वादा करें।
  • किसी मंदिर में बैठकर अपने पार्टनर को करें प्रॉमिस।

प्रॉमिस डे पर करें ये वादा – Promise Day Quotes In Hindi

  • मैं किसी भी परेशानी में तुम्हें अकेला नहीं छोड़ंगा
  • हर हाल में तुम्हारा साथ दूंगा या दूंगी।
  • चाहे कुछ भी हो जाए, मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा
  • खुश रखने की कोशिश करुंगा।
  • मैं हमेशा ईमानदार और वफादार बना रहूंगा या रहूंगी।
  • प्रॉमिस डे पर करें ये वादा मैं रोज तुम्हें रोज से ज्यादा प्यार करुंगा।
  • मैं तुमसे कुछ भी नहीं छुपाऊंगा यहां तक कि अपना भी तुमसे नहीं छुपाऊंगा।
  • वादा रहा मैं हमेशा समय पर आऊंगा
  • तुम्हारे साथ पर्याप्त समय बिताऊंगा
  • हमारे बीच जब भी लड़ाई झगड़ा होगा
  • मैं अपनी गलती स्वीकार करुंगा।
  • मैं तुमसे कभी भी तुम्हारे बीते हुए कल के बारे में नहीं पूछूंगा।
  • मैं वादा करता हूं कि तुम जैसा चाहती हो, वैसा ही करुंगा
  • कभी शराब या सिगरेट नहीं पीऊंगा।
  • मैं तुम्हारा जन्मदिन या अन्य जरुरी तारीखें हमेशा याद रखूंगा।
  • तुमसे कभी झूठ बोलकर मैं तुम्हारा दिल नहीं दुखाऊंगा।
  • प्रॉमिस डे पर करें ये वादा तुम्हारे अलावा मैं किसी और लड़की को नहीं देखूंगा।
  • तुम्हारा और तुम्हारे घर वालों का हमेशा सम्मान करूंगा।

Promise Day Love Shayari in Hindi

मेरा promise है,
वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा,
हमेशा आप के साथ रहुँगा,
love you Forever!!!
Happy Promise Day

किसी एक से प्यार करो इतना
कि किसी और से प्यार
करने की गुंजाइश ना रहे,
वो आप को देख कर एक
बार मुस्कुराए
और जिंदगी से दूसरी ख्वाइश ना रहे…

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
हैपी प्रॉमिस डे

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा…
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से…
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!!
HAPPY PROMISE DAY

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा…
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से…
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा…!!!
HAPPY PROMISE DAY

Happy Valentine’s Day 2023 – वैलेंटाइन डे स्टेटस | Valentine Day status

.ये वादा हैं हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा
जो गए तुम हम भूल कर कहीं,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा
Happy Promise Day

आओ वादा करें कि तुम मेरे बिना
और मैं तुम्हारे बिना ना रहूँ,
और हमारा साथ ऐसे ही बना रहे …..
Happy Promise Day

Happy Promise Day Quotes in Hindi

बातों-बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो…
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
अदाओ से अपने इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों में सारा जहा घुमाते हो |

वादा क्या होता है?
वादा वो होता है
जो तोड़ा न जाए और
कभी जुदाई ना आए…
Happy Promise Day

खुशबु की तरह तेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसाने का वादा है.
रंग जितने है मोहबत में हमारी
आपके जीवन में सजाने का वादा है.

मन-ही-मन करते हो बाते,
दिल की हर बात कह जाते हो…
एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना,
यही बात कर बार कहते कहते रुक जाते हो |
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियां की सारी रस्मे ||

इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते,
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,
दावे करने के बाद ||
हैप्पी प्रॉमिस डे

Promise है वादा.. वादा है इरादा..
इरादा है तेरे संग प्यार का..
दिल है बच्चा but प्यार है सच्चा..
रखूँगा मलिका बनाके promise है तुमसे…

कभी सब कुछ कह कर भी बात अधूरी रह जाती है..
तो कभी कुछ न कह कर भी बात पूरी हो जाती है..
कह दो वो हर बात जो ज़रूरी है कहना..
क्यूंकि कभी ज़िन्दगी भी बेवक़त पूरी हो जाती है !!!

मेरे दिल ❤ की हर धड़कन 💓 कहे रही है,
मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु,💘
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा,
ये तुमसे वादा 🤞 रहा हमारा…🙂
✋✋Happy Promise Day…🤞🤞

कहूँ खुदा से क्या मैं आपके वास्ते…
ज़िन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते…
ये वादा रहा हमारा आपसे ….
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे
Happy Promise Day!

.ना जाने क्यूँ आपकी याद आती है..
होंठों पर आपकी ही बात आती है..
बैठे है जब भी दो पल अकेले में..
याद बस वही पहली मुलाकात आती है।

ये ✋ Promise 🤞 है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,💘
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा…🤞
Happy ✋ Promise 🤞 Day🙂🙂

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।

आँख खुले तो चहेरा मेरे यार का हो,💘
आँख बंध हो तो सपना मेरे प्यार 💞 का हो…
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा करदो कि,
हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो…😘
Happy ✋ Promise 🤞 Day Jaan…😘

Rose Day Quotes and Shayri रोज डे कोट्स

Promise Day Romantic Shayari in Hindi

वादा क्या होता है? वादा वो होता है जो तोड़ा न जाए और कभी जुदाई ना आए…Happy Promise Day 😊 😍

वादा करो नहीं छोड़ोगे मेरा साथ ..जहाँ तुम हो वहाँ मैं भी हूँ…..Happy Promise Day

ये है वादा हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा.. जो गए तुम हमे भूल कर.. ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा ।

हर पल प्यार का इरादा है आपसे … अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे …

ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए …क़यामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे Happy Promise Day

दोस्तों, कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि Promise day quotes in Hindi आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और दोस्तों के साथ share जरुर करें। हमे Follow करना ना भूले।

Promise Day Status Quotes Wishes and SMS in Hindi

  1. I want to be with you until the sun falls from the sky. Happy Promise Day!
  2. Don’t Promise me the Moon or the Stars just Promise me You’ll Stay Under Them With Me
  3. Friendship need no Promises, no Demands and no Expectations. Just Sincerity And Trust! Happy Promise Day
  4. This Promise Day, I promise that I will never let you go. No matter how tough t gets, I promise to always hold your hand and bring you back Happy Promise Day
  5. Today I want to make a vow and let you know that my love for you will never die. I promise to be your last and to love you to infinity and beyond. Happy Promise
  6. Love is the joy of today and a promise of tomorrow. On this Promise Day, I solemnly promise that I will love you forever and all throughout my life. Love you!

FAQ For Promise Day

What is the date of Promise Day?

Promise day is celebrated on 11 February every year when couples promise each other happiness and commitment

What should I say on Promise Day?

Let’s promise each other to love each other more and more every day

What do you give on Promise Day?

I gave my assurance of trust and loyalty towards my family members who are supporting me in my journey

Why is the 11th of February Promise Day?

Promise Day is the day when couples promise each other to love unconditionally and forever, to be loyal to each other

What are best lines on Promise Day?

I promise to hold your hand through sickness and health through good and bad


दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Promise Day Quotes in Hindi” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको यह पसंद आए तो like और  दोस्तों के साथ share जरुर करें। आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | इस post को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का धन्यवाद!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version