जेठालाल दिलीप जोशी | Jethalal Biography Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Dilip Joshi Jethalal Biography In Hindi

क्या आप कॉमेडी के बादशाह जेठालाल दिलीप जोशी के बारेमे जानना चाहते हो ? तो आप बहुत ही अच्छी ब्लॉग पर आये है इस ब्लॉग पर मार्क ज़ुकरबर्ग के जीवन से जुडी हुई सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

जेठालाल चंपकलाल गड़ा एक अभिनेता हैं। उनका जन्म 26 मई 1968 को गुजरात, भारत में हुआ था। उन्हें सब टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी को जेठालाल गड़ा के नामसे जाने जाते हे

दिलीप जोशी जेठालाल की जीवनी – Biography of Dilip Joshi (Jethalal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी – आपने ये नाम तो सुना ही होगा। या आपने जेठालाल का नाम तो जरूर सुना होगा। 

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल यानि दिलीप जोशी को आप देखते आ रहे है | तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल 12 साल से आपके दिलो पे राज कर रही हे | इस सीरियल को इतना फेमस और नंबर 1 बनाने में दिलीप जोशी यानि जेठलाल गदा का काफी बड़ा योगदान हे|

दिलीप जोशी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 26 मई 1968 में हुआ था| जब वे 12 साल के थे तब उन्होंने स्कूल में पहली बार नाटक में हिस्सा लिया था और वहीं से उनकी एक्टिंग के करियर की शुरुआत हुए | दिलीप जोशी ने गुजरती नाटक मे भी कुछ साल तक काम किया| उसके बाद वो पढ़ाई करने के लिए मुंबई चले गये फिर वहा से अपनी पढ़ाई ख़तम की | दिलीप जोशी ने मुंबई N.M.Commerce कॉलेज से B.com की डिग्री हासिल की |

दिलीप जोशी जब कॉलेज में थे तभी वे नाटक करते थे | उन्होंने कई बार कॉलेज को नाटकों की प्रतियोगिता में  जीताया था | जिसकी वजह से वो कॉलेज के दिनो मे किसी सुपर स्टार से कम नहीं थे| कॉलेज में जब वे नाटक करते थे तब उनको इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा उनको लगातार 3 साल तक बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला था|

दिलीप जोशी जेठालाल का फ़िल्मी सफर

कॉलेज से B.com की डिग्री लेने के बाद दिलीप जोशी ने फिल्मो में  एक्टिंग करने का सोचा और उसके लिए उन्होंने  बहुत सारे स्टूडियो में ऑडिसन देना शुरू किया.उसके बाद उनको 1989 में अपनी पहेली फिल्म मैंने प्यार किया मिली जिस फिल्म में उनको रामु नौकर का किरदार मिला था सूरज बड़जात्या इस फिल्म के director थे | वह  फिल्म सुपर हिट हो गयी लेकिन दिलीप जोशी के लिए ये फिल्म कुछ काम नहीं आयी | फिर उनको 1992 में एक फिल्म मिली लेकिन इस बार ये फिल्म गुजरती थी और इस फिल्म का नाम हूं हुंशी हुंशिलाल था इस फिल्म के निर्माता संजीव शाह थे. इस फिल्म में  हुंशी हुंशिलाल का रोल दिलीप जोशी ने किया था 

सूरज बड़जात्या ने 1994 में हम आपके हे कौन जो उस साल की सबसे लोकप्रिय फिल्म थी जिसमे भोला के रोल का किरदार निभाया था लेकिन उस से भी ज्यादा फायदा नहीं हुआ | उसके बाद दिलीप जोशी ने सीरियल में काम करना शुरू किया  | दिलीप जोशी ने 1995 से 2005 तक कई सारी सीरियल में काम किया जैसेकि कभी ये कभी वो,क्या बात है,कोरा कागज, दाल में काला,शुभ मंगल सावधान,हम सब बाराती,हम सब एक हैं और भी कई सारी सीरियलों में काम किया.लेकिन उन्होंने फ़िल्मो को नहीं छोड़ा.वो ऑडिसन देते रहे | उन्होंने इन बिच कही सारी फ़िल्मो में काम किया। 

दिलीप जोशी ने 1996 में यश, 1999 में सर आखो पर, 2000 में फिर भी दिल है और उसके साथ 2000 में एक और फिल्म हिंदुस्तानी खिलाड़ी 420 , 2001 में वन टू का फोर और 2002 में दिल है तुंम्हार जैसी फ़िल्मो में काम किया था| उस के बाद एक ड़ेढ साल तक उनके पास कोई काम नहीं था. फिर 2008 में फ़िराक डॉन मुतु स्वामी और 2009 में what’s your rashee? और ढूंढते रह जाओगे जेसी फ़िल्मो मे भी काम किया।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल गदा का रोले कैसे मिला

2008 में जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी ने दिलीप जोशी को चंपकलाल गड़ा का रोल करने के लिए काहा था लेकिन दिलीप जोशी को जेठालाल गड़ा का रोल करना था इसके लिए उन्होंने असित मोदी से बात की और उनका जेठालाल गड़ा के रोल के लिए ऑडिसन लिया | फिर क्या  वो सिलेक्ट हो गए और उसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा पुरे देश मे फेमस हो गए और जेठालाल के किरदार ने काफी लोगो का दिल जित लिया | आज हर कोई जेठालाल को जानते हे |

जेठालाल पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

जेठालाल का असली नाम क्या है?

जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है

दिलीप जोशी का जन्म कब हुआ था ?

26 मई 1968 गुजरात के पोरबंदर में गोसा गांव में हुआ था

दिलीप जोशी कौन है?

दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सीरियल में जेठालाल गड़ा का अभिनय करने वाले व्यक्ति हैं

जेठालाल की जाति क्या है?

जेठालाल यानी दिलीप जोशी एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में जन्मे हे

जेठालाल(दिलीप जोशी) के कितने बच्चे है?

रियल लाइफ में दिलीप जोशी (जेठालाल) के दो बच्चे हैं बेटी का नाम है नियती जोशी और उनके बेटे का नाम है रित्विक जोशी

तारक मेहता उल्टा चश्मा (TMKOC) नाटक में इनकी पत्नी का रोल निभाने वाली दया गड़ा भी काफी फेमस है दया का असली नाम Disha Vakani है। शो में इनके बापूजी भी है जिनका नाम चम्पकलाल जयंतीलाल गड़ा है इस शो में इनका एक बेटा है जिसका नाम टप्पू है। टप्पू और उनके दोस्तों को टप्पू सेना के नाम से पुकारते हे

“दिलीप जोशी (जेठालाल)” को 2009 to 2018 लगातार Indian Telly Awards (इंडियन टल्ली अवॉर्ड),Boroplus Gold Awards(बोरोप्लस गोल्ड अवॉर्ड) जैसे अवॉर्ड भी मिले हे| 

दिलीप जोशी पुरस्कार – Dilip Joshi Award Detail :

वर्ष ( Year )पुरस्कार ( Award )वर्ग ( Category )प्रदर्शन(Series)
20099वां इंडियन टेली अवार्ड्सकॉमिक रोल (लोकप्रिय) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा
201010वां इंडियन टेली अवार्ड्ससबसे लोकप्रिय अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा
2011बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्ससर्वाधिक मनोरंजक अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा
201211वां इंडियन टेली अवार्ड्ससर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय हास्य अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा
201412वें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारसर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कॉमेडीतारक मेहता का उल्टा चश्मा
2016ज़ी गोल्ड अवार्ड्सकॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा
2017लायंस गोल्ड अवार्ड्स(कॉमेडी) सर्वश्रेष्ठ अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा
2018ज़ी गोल्ड अवार्ड्स(कॉमेडी) सर्वश्रेष्ठ अभिनेतातारक मेहता का उल्टा चश्मा

Dilip Joshi ( Jethalal ) Biography In Hindi :

नाम (Name)दिलीप जोशी (Dilip Joshi)
प्रसिद्द (प्रसिद्ध भूमिका)टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार
जन्मदिन (Birthday)26 May 1968
जन्म स्थान (Birth Place)गोसा गांव पोरबंदर गुजरात (Porbandar,Gujrat)
उम्र (Age )55 साल (साल 2023 में )
गृह नगर (Hometown)गोसा गांव, पोरबंदर, गुजरात, भारत (Gujarat India)
शिक्षा (Education )KNF कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर ऑफ कॉमर्स
जाति (Cast )गुजराती ब्राह्मण
पत्नी  का नाम ( Wife ’s Name)जयमाला जोशी (Jaymala Joshi)
कुल संपत्ति (Net Worth )$ 5 मिलियन
प्रत्येक एपिसोड का चार्ज (Per Episod charge )1.5 लाख/एपिसोड
बच्चे(Chils)नियति जोशी, ऋत्विक जोशी
गृहनगर (Hometown)मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

FAQ For Jethalal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Who is Jethalal?

Jethalal Champaklal Gada is a fictional character and the lead role in the Indian TV show “Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah”.

Who plays the character of Jethalal?

Dilip Joshi plays the character of Jethalal.

What is Jethalal Champaklal Gada relationship with his family members?

Jethalal is married to Daya and has a son named Tipendra (Tappu). He is close to his father-in-law, Champaklal, and his friends in the housing society.

When was Jethalal (Dilip Joshi) born?

He was born on May 26, 1965.

Where was Jethalal (Dilip Joshi) born?

He was born in Mumbai, India.

Who is Dilip Joshi?

Dilip Joshi is an Indian film and television actor.Jethalal Champaklal Gada play lead role in the Indian TV show “Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah”.

What is Jethalal profession in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Jethalal is a businessman who runs an electronic goods store in Mumbai.


निष्कर्ष


दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “जेठालाल दिलीप जोशी” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here