― Advertisement ―

Homeत्योहार15 August Status in Hindi - Independence day | स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

15 August Status in Hindi – Independence day | स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

स्वतंत्रता दिवस भारत में हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. इस बार आजादी की 77वीं वर्षगांठ (Independence day 2023) मंगलवार को मनाई जाएगी. हम हमेशा व्हाट्सएप फेसबुक के लिए best Independence day status, Independence day Quotes और SMS हिंदी में आपको हमारे लेख के माध्यम से प्रदान करते है | आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

दिल दिया है जान भी देंगेतेरी मिट्टी में मिल जावां
चक दे इंडिया लिरिक्ससारे जहाँ से अच्छा
संदेशे आते हैं लिरिक्सऐ मेरे वतन के लोगों
देश मेरे तेरी शान पे सदकेझण्डा ऊँचा रहे हमारा
आओ बच्चों तुम्हें दिखाएंवन्दे मातरम् सुजलां सुफलां
नन्हा मुन्ना राही हूँमेरे देश की धरती
छोड़ो कल की बातेंमाँ तुझे सलाम
भारत हमको जानहे भारत के राम जगो

Independence day status 2023 – स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

Independence day Message
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे.
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे.
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई।

मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय

आया स्वतंत्रता दिवस महान,
हर चहरे पर है मुस्कान,
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां खुशनसीब होती है,
बलिदान जिनके बच्चों का देश के काम आता है
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!!

सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवस
की हार्दिक शुभकामनायें मेरी दुआ है मेरे
देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही
फूलों की तरह महेकता रहे।

 Independence Day Quotes in Hindi 

हमारा देश भारत कई सालों तक अंग्रेजी की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। किसी भी गुलाम देश और उसके लोगों के लिए ये (swatantrata diwas) दिन गर्व करने, खुशियां मानने और देशप्रेम दिखाने का है। #independenceday

देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं.
कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं.
सब फूलों के गुच्छे हैं.
हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं.
वन्दे मातरम

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो ज़ज़्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए
रखते हैं हम वो हौसले भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिएभारत को जो करना नमन छोड़ दे
कह दो वो मेरा वतन छोड़ दे। मज़हब प्यारा है जिसे
भारत नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफ़न छोड़ दे।

देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है
हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे.

जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
independence day status 2023

Happy Independence Day 2023: Best Quotes

यह दिन अभिमान का है आकाश की ऊंचाइयों को छूता लहराता तिरंगा किसी भी भारतीय के मन को प्रफुल्लित और गर्वित करने के लिए काफी है. अपने भारत के लिए देशवासियों का प्रेम इन पंक्तियों से स्पष्ट झलकता है स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें ये देशभक्ति भरे शुभकामनाएं और संदेश| independence day status 2023

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें…..
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

“सारे जहासे अच्छा,
हिंदुस्थान हमारा,
आओं मिलके वादा करे,
झेंडा ऊँचा रहे हमारा”
independence day

मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2023

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए…
ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए…
मारना है तो मरो “वतन” के लिए
“तिरंगा” तो मिले कफन के लिए…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।

Independence Day 2023 Wishes, Images, Quotes, Status

जब जब देश में क्रांतिकारी या देश भक्ति की बात की जाए तो जवानो के रगों में खून उमड़ने लगता है, बुजुर्ग भी जवान होने लगते है, बच्चो में जोश आने लगता है, महिलाये भी देश के लिए घर का त्याग करने को तैयार रहती हैं, ऐसा महान देश हैं हमारा independence day quotes 2023

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…

ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.

दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है

चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं…
स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!

मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

सुन्दर है जग में सबसे
नाम भी न्यारा है
जहां जाति भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा है
निश्चल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

आओ कांटो में फूल उगाए
आओ देश को और हसीन बनाए
आओ सब मिलकर गले मिलते हैं
आओ आजादी का पर्व मनाए।

अनेकता में एकता ही हमारी शान है
इसीलिये मेरा भारत महान है
जय हिंद जय भारत
Happy Independence Day 2023

हम आशा करते है की आपको ये Independence Day Status in Hindi पसंद आये है, और आपको हमारी टीम की और से Happy Independence Day

Independence Day 2023

तिथि15 अगस्त
वारमंगलवार
आवृत्तिप्रतिवर्ष

निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “स्वतंत्रता दिवस स्टेटस” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏