Home मनोरंजन Garena Free Fire को मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का खिताब मिला

Garena Free Fire को मोबाइल गेम ऑफ द ईयर का खिताब मिला

garena-free-fire-beats-pubg-mobile-become-mobile-game-of-the-year

India में Garena Free-fire का Player बेस हाल के कुछ महीनों में काफी बढ़ा हे ,क्योंकि September महीने में PUBG मोबाइल को भारतीय सरकार द्वारा प्रतिबंधित कर दिया था 

Garena Free-fire को मोबाइल Game of the Year का खिताब मिला है। PUBG Mobile और Call of Duty जैसे बेहद लोकप्रिय मोबाइल Battle royale Game को पीछे छोड़कर Free-fire Game ने यह e-sports खिताब हासिल किया है।आप को याद दिलादे की PUBG Mobile को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है,जिससे Game Company Tencent को बड़ा झटका लगा।

Garena Free-fire की लोक प्रियता

Garena Free-fire ने PUBG Mobile और Call of Duty को पछाड़ मोबाइल Game of the Year अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Game Company ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा कर Game के Players को धन्यवाद भी कहा है।सर्वे एजेंसी Sensor Tower की रिपोर्ट के अनुसार,Game ने इस साल की पहली Quarterly में 225 मिलियन यानी 22.5 करोड़ download हासिल किए।

इस प्रतियोगिता में Free-fire की प्रतिस्पर्धा PUBG Mobile और Call of Duty के साथ-साथ Mobile Legends, Clash of Clans और Brawl Stars जैसे लोकप्रिय Game के साथ थी।इस Game की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसका बजट और कमज़ोर डिवाइसों के साथ इसकी Compatibility है।

Game खेलने के लिए Players को high tech डिवाइस की जरूरत नहीं

Game को खेलने के लिए Players को high tech डिवाइस की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा इसका Game Play PUBG मोबाइल की तरह लंबा नहीं है। 

भारत में Garena Free-fire का player बेस हाल के कुछ महीनों में काफी बढ़ा भी होगा, क्योंकि September महीने में PUBG मोबाइल को भारतीय सरकार द्वारा बैन कर दिया गया । इसके चलते भारत में सबसे बड़े मोबाइल Battle royale Game में Call of Duty और Garena Free-fire बन गए हैं। हालांकि हाल ही में PUBG Corp द्वारा घोषित की गई कि की PUBG Mobile भारत में दोबारा एंट्री होगी और इस बार Game का नाम PUBG Mobile India होगा। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि Game में भारत को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव भी किए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version