Home Quotes Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi | दीवाली की...

Diwali Quotes In Hindi | Diwali Wishes In Hindi | दीवाली की बधाई

Diwali Quotes In Hindi

Diwali Quotes in Hindi and हैप्पी दिवाली सुविचार व अनमोल वचन on this festival of light with images photos and pictures to download and share on Whatsapp and Facebook. These best quotes on diwali are in text and pics format to wish your love ones

आप सभी भारतवासियों को इस दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाई और ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, माँ लक्ष्मी से हमारी यही कामना है!! Diwali Quotes in Hindi – हैप्पी दिवाली सुविचार व अनमोल वचन

दीवाली की बधाई – Diwali Quotes In Hindi

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..
“दिवाली की हार्दिक बधाई”

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाकों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो…

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
Happy Diwali

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
Happy Diwali

दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
Shubh Diwali

Read More Quotes : ये अफर्मेशन आपकी जिंदगी बदल देंगे

Diwali Wishes In Hindi | दीवाली की बधाई

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर…
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।।

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…
दीपावली मुबारक हो आपको !!

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सुख की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते…

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है…
Happy Diwali !!

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Wishing you a Happy Diwali glowing with peace, joy, and prosperity!

May this Diwali bring in u the most brightest and choicest happiness and love you have ever Wished for Wishing you a sparkling festival of lights “HAPPY DIWALI”

Let this diwali
burn all your bad times
and enter you
in good times.

Read More Krishna Song Lyrics : श्रीकृष्ण भजन की सारी लिरिक्स आपको यहाँ मिलेगी  

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और ढेरों बधाई

निष्कर्ष 

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Diwali Quotes In Hindi” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version