चिंता कैसे दूर करे – Motivational speech in hindi video

motivational speech quotes in hindi

दोस्तों आज हम चिंता कैसे दूर करे पर कुछ बेहतरीन Quotes लेकर आये हैं | दोस्तों इस आर्टिक्ल में हम आपको प्रेरणात्मक सुविचार बातएंगे जो आपको चिंता दूर करने में आपकी मदद कर सकते हे | ज़िन्दगी में हसीं खुशी ग़म लगा रहता है इसी का नाम ज़िन्दगी है | जीवन के प्रति हमेशा अपनी सोच सकरात्मक रखें | तभी आप एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे |

Motivation Quotes in Hindi :

रोज सुब इसे जरूर सुनेMorning Affirmations By Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी रोज सुबह खुद से कहिये
सोने से पहले इसे जरूर सुनेNight Affirmations By Sandeep Maheshwariरोज रात को सोने से पहले इसे जरूर सुने
जब भी आप अकेले पड़ जाओ तो इसे जरूर सुनेSpeech By Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी प्रेरणादायक स्पीच हिंदी
शांति सुकून और हिम्मत देंगी ये बातेंBest Motivational Quotes in Hindiसफलता के लिए प्रेरणादायक विचार
कुछ बड़ा करना है तो इसे जरूर सुनेMotivational Quotes by Sandeep Maheshwariसंदीप माहेश्वरी के प्रेरणात्मक विचार
जब हिम्मत टूटे तो इसे सुन लेनाPositive Quotes by Sandeep Maheshwariये अफर्मेशन आपकी जिंदगी बदल देंगे
हमेशा सोचने चिंता करने वाले ज़रूर देखेंBest Inspiration Quotes in Hindiप्रेरणादायक अनमोल विचार

चिंता करने से कुछ नहीं होगा इसे सुनो सब ठीक हो जाएगा | Motivational speech

जीत निश्चित हो
तो अर्जुन हर कोई बन सकता हे
किन्तु जब मृत्यु निश्चित हो
तो अभिमन्यु बनने के लिए
साहस चाहिए
"चिंता करने से कुछ नहीं होता, बस चिंता और चिंता ही बढ़ाती है।" - स्वामी विवेकानंद
"चिंता तकलीफ नहीं, बल्कि उसे दूर करने का समाधान ढूंढने में होती है।" - महात्मा गांधी
"जिंदगी की चिंताएं ज्यादा बड़ी नहीं होती, हमारी सोच ही उन्हें बड़ा बना देती है।" - रवींद्र नाथ टैगोर
"चिंता और डर से मुक्त रहने का सबसे बड़ा उपाय है, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास।" - दलाई लामा
"चिंता उच्च शक्ति व्यय करने का एक नाम है, जो कि हमें अनिर्णीत कर देती है।" - नापोलियन हिल
"चिंता से छुटकारा पाने का तरीका है - विश्राम करें, मुस्कान करें, और आगे बढ़ें।" - स्वामी सुखदेव

Read More Article on Quotes : हमेशा सोचने चिंता करने वाले ज़रूर देखें

Motivational Quotes in Hindi – प्रेरणात्मक सुविचार

लोगों को इम्प्रेस करने की कोशिश मत कीजिए
आप खुद को इम्प्रूव कीजिए
लोग अपने आप इम्प्रेस हो जायेंगे
अगर जिंदगी का हर दांव जितना चाहते हो
तो बल से ज्यादा
बुद्धि का उपयोग करना सीखो
क्युकी बल लड़ना सिखाती हे
और बुद्धि जितना सिखाती हे
कभी पीठ पीछे आपकी
बात चले तो घभराना
मत क्युकी बात उन्ही
की होती हे जिनमे कोई
खास बात होती हे
अहंकार के अंधे इंसान को
ना तो अपनी गलतियां दिखाई देती हे
और ना ही दूसरे इंसानो में 
कुछ अच्छाई दिखाई देती हे
जो लोग दुसरो को
हर समय निचा दिखाते रहते हे
उनको ये एहसास नहीं हे
की वो ऐसा करके खुद कितना निचे गिर रहे हे

Read More article on quotes : शांति सुकून और हिम्मत देंगी ये बातें

मुझे घमंड नहीं हे किसी भी बात का
क्युकी में जनता हु
की एकरात जिंदगी में ऐसी भी होगी
जिसके बाद
कोई सवेरा नहीं होगा
खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए
वर्ना दूसरों में बुराई बताने में तो
हर शख्स माहिर होता हे
हर नई शुरुआत इंसान को थोड़ा डराती हे
पर याद रखना
सफलता मुश्किलों के बाद ही
नजर आती हे
मुश्किलें तब दिखाई देती हे
जब हमारा ध्यान
अपने लक्ष्य पर नहीं होता
कौन क्या कर रहा हे
कैसे कर रहा हे
क्यों कर रहा हे
इन सब से आप जितना दूर रहोगे
आप उतना ही खुश रहोगे
कोई हमारा बुरा करे ये
उसका कर्म है,
लेकिन हम किसी का बुरा न करें
ये हमारा धर्म है।
कोई भी रिस्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता
क्योकि आपको कब कहा और किससे मिलना हे
ये सिर्फ ऊपरवाला तय करता हे
  1. “जब आप चिंता को छोड़ते हैं, तो आप अपने जीवन को प्रकाशित करते हैं।” – अननोनिमस
  2. “चिंता और खुशी एक साथ नहीं रह सकतीं, तो हमेशा खुश रहने का चुनाव करें।” – रॉय ली ब्लगर
  3. “जब आप चिंता करने के बजाय समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप सफलता की ओर बढ़ते हैं।” – नरेंद्र मोदी
  4. “चिंता आपकी समस्याओं का हल नहीं है, बल्कि आपकी आत्मा की स्थिति को खराब करती है।” – एल्बर्ट एंस्टीन
  5. “चिंता वास्तविकता को बदलने से पहले आपको निहारने का विचार करना चाहिए।” – जॉन लेनन
  6. “चिंता आपको नया समाधान नहीं देती, बल्कि बातचीत के रास्ते खोलती है।” – फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट
  7. “चिंता आपके बाएं हाथ का वक्त बर्बाद करती है, जबकि आपको सबसे अच्छा हाथ चुनने की आवश्यकता होती है।” – आपर्न शर्मा
  8. “चिंता करना जीवन में दूसरों के बुरे समय के लिए एक बुरा करने के समान है।” – ओस्कर वाइल्ड

चिंता कैसे दूर करे – Motivational speech in hindi video | दुःख को कैसे दूर करें by Lord Krishna

YouTube Video: Motivational speech

निष्कर्ष :

दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “Motivational speech in hindi” वाला यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है | ऐसी ही कहानी के बारेमे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
धन्यवाद ! 🙏

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here