Home मनोरंजन Elon Musk Biography In Hindi – एलोन मस्क की जीवनी

Elon Musk Biography In Hindi – एलोन मस्क की जीवनी

क्या आप दुनिया के सफल व्यक्ति एलन मस्क के बारेमे जानना चाहते हो ? तो आप बहुत ही अच्छी ब्लॉग पर आये है इस ब्लॉग पर सबसे कम समय में अमीर बनने का सफ़र तय करने वाले एलन मस्क से जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

ईलॉन रीव मस्क का जन्म 28 जून 1971 हुआ हे वह एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर हैं

एलन मस्क का जीवन परिचय – Biography of Elon Musk in Hindi

आज जब हम Billionaire का नाम सुनते हे तो आज के समय में हमारे सामने सिर्फ एक ही इन्सान का नाम आता है जिनका नाम Elon Musk हे|जहां एक तरफ पूरी दुनिया के लिए 2020 बेहद बुरा साबित हुवा वह पे Elon Musk के लिए ये एक अच्छा साल रहा हे|Elon Musk के लिए अच्छा साल इसलिए क्युकी वो दुनिया के नंबर 1 Billionaire बन चुके हे|Elon Musk की कुल सम्पति आज  1 खरब 85 अरब डॉलर से ज्यादा हे|

Who Is Elon Musk – एलोन मस्क कौन है ?

एलोन मस्क एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन,,इंजीनियर , इन्वेस्टर , एक इन्वेंटर और एक समाजसेवक भी है | साथ ही लोग उन्हें बिज़नेस मैगनेट(iron-man) के नाम से भी जानते हे |

About Birth And Family of Elon Musk – एलोन मस्क का जन्म और परिवार

Elon Musk का जन्म 28 जून 1917 में दक्षिण आफ्रिका के प्रिटेरिया सिटी में हुव था|उनके पिता का नाम Errol Musk और माता का नाम Mate Musk हे| Elon Musk के पिता दक्षिण आफ्रिका और उनकी माँ अमेरिका की थी | लेकिन 1980 में Elon Musk के माता और पिता का divorce हो गया और उसके बादसे Elon Musk अपने पिता यानि Errol Musk के साथ रहते थे | Elon Musk के पिता Errol Musk जोकि एक इंजीनियर थे और उनके साथ वे दक्षिण आफ्रिका के कही जगा पर अपने पिता के साथ जाते थे|

Elon Musk’s Education- एलोन मस्क का शिक्षण

Elon Musk जब 10 साल के थे तब उनको पहला कंप्यूटर मिला और वे खुद coding करने लगे उसके बाद Elon Musk ने सिर्फ 12 साल की उम्र में पहला गेम बनाया उस गेम को उन्होंने 500 डॉलर में बेच दिया था वो उनकी पहली कमाई थी | 1989 में उन्होंने USA की पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी(University of Pennsylvania) में अपनी पढाई की|

Elon Musk जीवन में आयी कोय भी चुनोतियो से पीछे नहीं हटे और कही बार असफल होने के बाद भी वे हार नहीं मानते थे|अपनी असफलता से सीखते गए और उनकी  असफलता को सफलता की सीडी बनाकर आगे बढ़ते रहे | कई लोग तो इनको IRON MAN भी केहेते है|

History from X .com to SpaceX- X.कॉम से पेपाल तक का इतिहास

Elon Musk zip2 ,X.com ,PayPal ,spaceX ,Hyper loop , Tesla Motors ,Nerualink and solarcity जैसी कई कपनी के Chief भी है | Elon Musk सोलर सिटी स्थापना की थी हे| वह वो सस्ते नेबल इंजन का उत्पादन करते हे|और उस के साथ उनकी टेस्ला मोटर्स (Tesla Motors) में बिजली से चलने वाले वाहनों का आविष्कार करते हे|

Elon Musk ने 1999 में x.com कपनी की स्थापना की | लेकिन 1 साल के बाद ये कपनी pay pal कपनी के साथ जुड़ गई और कपनी का नाम बदलकर pay pal कर दिया | 2000 में Elon Musk ने pay pal के CEO पड़ से इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन वे pay pal के बोड के साथ जुड़े रहे| 2002 में ebey कपनी ने  pay pal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया |जिसमे से Elon Musk को 165 मिलियन मिले|

जब Elon Musk को pay pal में से निकाल दिया तब उन्होंने एक सपना देखा और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बनाने का सोचा | Elon Musk ने मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बनाने की बात Space सेजुडी से की|उन कपनीओ से बात नहीं बनी तब 

Elon Musk ने खुद की Space कपनी बनाने की शोचि |उसके बाद Elon Musk ने Space x नामकी कपनी बनायीं | उसके बाद उनको कही असफलता हाथ लगी लेकिन जब उन्होंने Reusable रॉकेट बांनाया तब जाके उने सफलता हाथ लगी |

उसके बाद Space x कपनी आज NASA सहित काफी सारि Space agency को सुविधा दे रही हे|

नामएलन मस्क
जन्मदिन28 जून 1971
जन्म स्थानप्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
उम्र50 वर्ष
मातामैय मस्क
पिताएरॉल मस्क
पत्नीतालुलाह राइली
शिक्षाBS और BA डिग्री

पुरस्कार और सम्मान

एलन मस्क को प्राप्त पुरस्कार इस प्रकार हैं:

  • सन 2007 में एलन मस्क को स्पेसएक्स, टेस्ला, सोलर सिटी के अच्छे कार्य के लिए उनकी कंपनी को आर एंड डी मैगजीन इनोवेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
  • सन 2007 में ही एलेन वर्क को टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए इंडेक्स डिजाइन पुरस्कार मिला था।
  • 2006 में मिखाईल गोबरचेवा द्वारा टेस्ला रोडस्टर के डिजाइन के लिए ग्लोबल ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

वर्तनाम में एलन मस्क इन कंपनियों में CEO है

Company NamesTitle
SpaceXCEO
Tesla Inc.CEO
NeuralinkCEO
Solar CityChairman
OPEN AICo-Chairman

FAQ For Elon Musk

Who is Elon Musk?

Elon Musk is a billionaire entrepreneur, inventor, and engineer. He is the CEO and founder of Tesla, SpaceX, Neuralink, and The Boring Company.

When was Elon Musk born?

Elon Musk was born on June 28, 1971.

Where was Elon Musk born?

Elon Musk was born in Pretoria, South Africa

How old is Elon Musk?

As of 2023, Elon Musk is 51 years old.

What is the net worth of Elon Musk?

As of 2023, Elon Musk’s net worth is estimated to be over $200 billion.

What companies does Elon Musk run?

Elon Musk runs Tesla, Inc., SpaceX, Neuralink, The Boring Company and OpenAI.

What is Elon Musk’s leadership style?

Elon Musk is known for his bold vision, risk-taking approach and ability to turn ambitious ideas into successful ventures. He is known for his focus on innovation, efficiency and for setting ambitious goals for his companies.

निष्कर्ष
दोस्तों कमेंट के माध्यम से यह बताएं कि “एलन मस्क” का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा | आप सभी से निवेदन हे की अगर आपको हमारी पोस्ट के माध्यम से सही जानकारी मिले तो अपने जीवन में आवशयक बदलाव जरूर करे फिर भी अगर कुछ क्षति दिखे तो हमारे लिए छोड़ दे और हमे कमेंट करके जरूर बताइए ताकि हम आवश्यक बदलाव कर सके | आपका एक शेयर हमें आपके लिए नए आर्टिकल लाने के लिए प्रेरित करता है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version